मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 07:03:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / जेडीयू और भाजपा बराबर सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, चिराग पासवान को 29 सीटें हासिल करने में मिली सफलता

जेडीयू और भाजपा बराबर सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, चिराग पासवान को 29 सीटें हासिल करने में मिली सफलता

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि चिराग पासवान की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम 6 तो जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. BJP नेता और बिहार चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सीट बंटवारे का ऐलान किया. उन्होंने लिखा- संगठित व समर्पित NDA… आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 NDA सीट शेयरिंग का ऐलान

BJP – 101 सीट
JDU – 101 सीट
LJP (रामविलास) – 29 सीट
RLM – 06 सीट
HUM – 06 सीट

विनोद तावड़े ने आगे लिखा कि NDA के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से NDA सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं. विनोद तावड़े की घोषणा के बाद NDA के सहयोगी चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य राजनेताओं ने सीट शेयिरंग की घोषणा सोशल मीडिया मंच पर की है.

चिराग अपनी पसंद की 3 सीटें लेने में भी कामयाब

NDA सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा फायदे में चिराग पासवान नजर आ रहे हैं. चिराग अपनी पसंद की 3 सीटें लेने में कामयाब रहे. इन तीन सीटों पर सबसे ज्यादा माथापच्ची चल रही थी. सूत्रों के अनुसार हिसुआ, गोविंदगंज और ब्रह्मपुर तीनों सीट लोजपा के खाते में गई है.

बिहार में JDU-BJP अब जुड़वा भाई

पहले JDU कम से कम 1 ही सीट बीजेपी से ज़्यादा मांग रही थी. लेकिन फिर कई राउंड की बातचीत के बाद सीट शेयरिंग का फ़ार्मूला बन गया. बिहार के चुनाव में इस बार करीब 20-30 सीटों पर उम्मीदवारों की स्वैपिंग भी देखने को मिल सकती है.

पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, बोले- हमें जो मिला, उससे हम संतुष्ट

दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने NDA में सीट बंटवारे पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमें जो सीट मिला है, हम उससे खुश है. हमको कोई शिकायत नहीं है. किसी अन्य को कितना सीट मिला है वह आलाकमान समझें, हमें जो सीट मिला है हम उस संतुष्ट है. मालूम हो कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी. वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी.  जीतन राम मांझी की पार्टी हम 7 सीटों पर चुनाव लड़कर 4 सीट जीतने में सफल रहे थे. तब चिराग एनडीए से अलग थे. उन्होंने 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार वो एनडीए के साथ हैं.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा ने पूर्व मंत्री व विधायक संजय सरावगी को बनाया बिहार का नया अध्यक्ष

पटना. संजय सरावगी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव …