शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 11:48:34 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद विस्फोटक केस में मुफ्ती इरफान को शोपिया से किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद विस्फोटक केस में मुफ्ती इरफान को शोपिया से किया गिरफ्तार

Follow us on:

जम्मू. फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी मामले में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपिया से मुफ्ती इरफान अहमद को गिरफ्तार किया है. जम्मू-कश्मीर ने फरीदाबाद मामले में डॉ मुजम्मिल के साथ 7 जिन 7 लोगों के नाम का जिक्र किया था उसमें मुफ्ती इरफान अहमद भी शामिल था.

आतंकवाद विरोधी एक बड़ी सफलता के रूप में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस अभियान में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 19 अक्टूबर 2025 को श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई पोस्टर चिपके हुए पाए गए थे. इस पोस्टर में सुरक्षाबलों को धमकाया और डराया गया था. इसके बाद मामले में यूएपीए अधिनियम की धारा 13, 16, 17, 18, 18-बी, 19, 20, 23, 39 और 40, धारा 61 (2), 147, 148, 152, 351(2) बीएनएस, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 7/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है.

क्या था उद्देश्य?

जांच में पता चला है कि यह समूह विचारधारा को बढ़ावा देने, समन्वय करने और धन की लेन-देन और रसद के लिए एन्क्रिप्टेड चैनलों का इस्तेमाल कर रहा था. सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों की आड़ में, पेशेवर और शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाया गया. आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी समूहों में भर्ती करने, धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने, हथियार-गोला-बारूद और आईईडी तैयार करने की सामग्री खरीदने में शामिल पाए गए.

पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपियों में कौन-कौन?

  1. आरिफ निसार डार उर्फ साहिल निवासी नौगाम, श्रीनगर
  2. यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, श्रीनगर
  3. मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद निवासी नौगाम, श्रीनगर
  4. मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां
  5. जमीर अहमद अहंगर उर्फ मुत्लाशा, निवासी गांदरबल
  6. डॉ. मुजम्मिल अहमद गनी उर्फ मुसैब निवासी कोइल, निवासी पुलवामा
  7. डॉ. आदिल निवासी वानपोरा, कुलगाम

इसके अलावा जांच में कुछ और व्यक्तियों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है और उनके पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जारी जांच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में कई स्थानों पर तलाशी ली. इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद में और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैकाले युग की औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागकर भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर: सी.पी. राधाकृष्णन

भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), कुरुक्षेत्र, हरियाणा के …