मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 03:40:26 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / चोरी के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक को किया गया गिरफ्तार

चोरी के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक को किया गया गिरफ्तार

Follow us on:

मुंबई. ताजिकिस्तान के सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे, मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचते ही उन्हें अधिकारियों ने कस्टडी में ले लिया. अब्दु की मैनेजमेंट टीम ने इस बात की पुष्टि की है, हालांकि पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी है. खलीज टाइम्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय अब्दु पर चोरी का आरोप लगा है, लेकिन अभी तक दुबई प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अब्दु रोजिक अपनी खास कद-काठी और पर्सनैलिटी की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. ग्रोथ हार्मोन की कमी के चलते उनकी हाइट तीन फीट से थोड़ी ही ज्यादा है, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बना लिया. उन्होंने न सिर्फ म्यूजिक में नाम कमाया बल्कि रियलिटी शोज, बॉक्सिंग और बिजनेस की दुनिया में भी सफलता हासिल की. अब्दु के पास यूएई का गोल्डन वीजा है और वो लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं.

बिग बॉस 16 से हुए लोकप्रिय

उनकी लोकप्रियता को असली उड़ान तब मिली जब वो ‘बिग बॉस 16′ में नजर आए. इसके बाद उन्होंने कोका-कोला एरिना में बॉक्सिंग डेब्यू किया और यूके में ‘हबीबी’ नाम से अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया. हाल ही में वह भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2′ में एल्विश यादव के साथ दिखाई दिए थे, लेकिन रमजान के दौरान दुबई ट्रिप का हवाला देकर शो छोड़ दिया था. यह पहली बार नहीं है जब अब्दु विवादों में फंसे हों. इससे पहले भारत में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. अब ताजा गिरफ्तारी ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होता है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा देता है

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पुष्पा (करुणा पाण्डे) और उनके …