शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 06:32:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बनाया राजनितिक दल, लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बनाया राजनितिक दल, लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

Follow us on:

पटना. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज सीतामढ़ी से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ‘सनातनी राजनीति’ का शंखनाद किया है।सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली के दर्शन और पूजन के बाद, उन्होंने ‘गौ मतदाता संकल्प यात्रा’ की शुरुआत करते हुए घोषणा की कि वह आगामी चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। ये प्रत्याशी ‘गौ भक्त’ होंगे।

गौ रक्षा को बनाया चुनावी मुद्दा

शंकराचार्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है, जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। उन्होंने गौ रक्षा को आस्था का विषय होने के साथ-साथ समाज और संस्कृति की आधारशिला भी बताया। उन्होंने सभी सनातनियों से अपील की कि वे केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों। उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य ने केंद्र सरकार पर गौ रक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि वे उन राजनीतिक दलों का पर्दाफाश करें, जो गौ हत्यारों से चंदा लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने गौ रक्षा का संकल्प नहीं लिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और गिरिराज सिंह पर भी तीखा हमला बोला।

SHABD, September 13, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …