मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 09:17:19 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका में एफबीआई ने खालिस्तान समर्थक 8 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

अमेरिका में एफबीआई ने खालिस्तान समर्थक 8 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका में बैठे भारत से फरार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों पर एफबीआई ने शिकंजा कस दिया है। जानकारी के मुताबिक एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में बड़ी कार्रवाई की। स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी की स्वेट टीमों और एफबीआई की स्पेशल यूनिट की मदद से हुए इस ऑपरेशन में 8 भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई खालिस्तानी नेटवर्क पर लगाम कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में खालिस्तान समर्थक दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ अपहरण, टॉर्चर, अवैध कैद, आपराधिक साजिश, गवाहों को डराना, सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला, आतंक फैलाने की धमकी, गैंग एक्ट के तहत मुकदमे, भारी मात्रा में अवैध हथियार रखने, मशीन गन और असॉल्ट राइफल रखने, शॉर्ट-बैरल राइफल बनाने और अवैध मैगजीन बेचने जैसे संगीन आरोप दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अमेरिका की ही जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

6 महीने पहले पुलिस ने कराया था पवित्र का रेडकार्नर नोटिस

पंजाब के माझा क्षेत्र में हत्या, हत्या प्रयास, हथियारों की तस्करी और वसूली के मामलों में शामिल पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला को एफबीआई ने अमेरिका में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ करीब छह माह पहले बटाला पुलिस ने रेडकार्नर नोटिस जारी कराया था। पवित्र सिंह अमृतसर पुलिस जिले में 6 और बटाला पुलिस जिले में दर्ज 2 मामलों में वांटेड है। पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियां चला रहा था।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमन में दो मुस्लिम देशों सऊदी अरब और यूएई के बीच छिड़ गया भयंकर युद्ध

सना. यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा …