शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 10:09:08 AM
Breaking News
Home / खेल / भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन येव को हराकर जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन येव को हराकर जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Follow us on:

नई दिल्ली. जापान मास्टर्स में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अब तक काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है। सिंगल्स राउंड में लक्ष्य सेन ने एक बड़ा उलटफेर करने के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू का सामना किया और उन्हें सीधे सेटों में मात देने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। लक्ष्य सेन अब जापान मास्टर्स के खिताब को जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। लक्ष्य और लोह कीन यू के बीच मुकाबला सिर्फ 40 मिनट तक चला जिसे अंत में वह अपने नाम करने में कामयाब रहे।

लक्ष्य सेन ने सीधे सेटों में दी मात

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू के खिलाफ मुकाबला कुल 40 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने पहले सेट को जहां 21-13 से मात दी तो वहीं दूसरा सेट 21-17 से अपने नाम करने में कामयाब रहे। दोनों के बीच पहले सेट के दौरान एक समय स्कोर 4-4 की बराबरी पर था, जिसके बाद लक्ष्य ने ब्रेक के समय तक बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-8 कर दिया था और बाद में आसानी से पहले सेट को अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। वहीं दूसरे सेट में लोह कीन यू ने अच्छी वापसी तो की जिसमें एक समय 9-9 से गेम बराबरी पर था, यहां से लक्ष्य सेन ने शानदार खेल दिखाते हुए बाद में दूसरा सेट जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-9 खिलाड़ी लोह कीन यू के खिलाफ इस मैच में जीत के साथ लक्ष्य सेन ने उनके खिलाफ अपने दबदबे को भी कायम रखा। लक्ष्य और लोह कीन यू के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य ने कुल 7 मैचों को अपने नाम किया है।

सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी से होगा लक्ष्य सेन का सामना

लक्ष्य सेन का जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सामना वर्ल्ड नंबर 13 खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोतो से होगा। लक्ष्य का साल 2025 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह हांगकांग ओपन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे, लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे। वहीं अब लक्ष्य की नजरें 475,000 यूएस डॉलर के इस इनामी टूर्नामेंट को जीतने पर रहने वाली हैं।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …