शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 06:19:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल

Follow us on:

लखनऊ. अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। राम मंदिर ट्रस्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी कॉल या पत्र के जरिए नहीं, बल्कि ई-मेल के जरिए दी गई है। धमकी में लिखा था- “मंदिर की सुरक्षा बढ़ाओ”। यह सुनते ही सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया। अयोध्या ही नहीं, यूपी के कई जिलों में तलाशी अभियान चलाए गए और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट को मिली धमकी: मेल ने उड़ाई नींद

यह धमकी भरा मेल सोमवार देर रात राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर आया। मेल का संदेश छोटा, लेकिन खतरे से भरा था- “मंदिर की सुरक्षा बढ़ाओ”। इस लाइन से साफ था कि भेजने वाले की मंशा भय पैदा करने और अस्थिरता फैलाने की थी। ट्रस्ट ने तुरंत इस मेल की जानकारी अयोध्या पुलिस को दी।

अयोध्या ही नहीं, कई जिलों को मिले धमकी भरे मेल

मामला यहीं नहीं रुका। अयोध्या के अलावा बाराबंकी और चंदौली के जिलाधिकारियों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले हैं। इन मेल में यह भी धमकी दी गई है कि संबंधित जिलों में बम धमाके हो सकते हैं। इससे पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और तुरंत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी।

एफआईआर दर्ज, साइबर सेल कर रही जांच

इस ईमेल के खिलाफ अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर सेल अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा मेल तमिलनाडु से भेजा गया है। जांच एजेंसियां ​​इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं कि मेल किसने भेजा है और उसका मकसद क्या है। धमकी मिलते ही अयोध्या में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। राम जन्मभूमि परिसर, आसपास के इलाकों, होटलों और भीड़भाड़ वाली जगहों की तलाशी ली गई। सुरक्षा एजेंसियां ​​मंदिर परिसर के अंदर और बाहर हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। साथ ही बाराबंकी और चंदौली में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गाजियाबाद में औरंगजेब समझ बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

लखनऊ. महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो …