गुरुवार, जून 19 2025 | 02:26:27 AM
Breaking News
Home / व्यापार / भारतीय एयरपोर्ट पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सेवाएं समाप्त

भारतीय एयरपोर्ट पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सेवाएं समाप्त

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ तुर्की की तरफ से पाकिस्तान का साथ देने के विरोध में भारतीयों, भारतीय कारोबारियों और भारतीय कंपनियों का तुर्की का बॉयकॉट लगातार बढ़ रहा है। अब नई कड़ी में भारतीय कंपनी अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स भी इस बायकॉट में शामिल हो गई है। कंपनी ने मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौते को खत्म कर दिया है। भारतीय कंपनी ने यह भी कहा कि सेलेबी को निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी ग्राउंड हैंडलिंग सुविधाओं को तुरंत कंपनी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उठाया कदम

खबर के मुकाबिक, केंद्र सरकार द्वारा तुर्की विमानन कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के बाद इन रियायत समझौतों को खत्म करने का फैसला लिया गया। अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के साथ-साथ मैंगलोर, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का स्वामित्व और संचालन करती है।अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार द्वारा सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद, हमने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग रियायत समझौतों को समाप्त कर दिया है।

मौजूदा कर्मचारियों को किया जाएगा शिफ्ट

अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने कहा कि वह अपने द्वारा चुनी गई नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों के माध्यम से बिना किसी व्यवधान के सभी एयरलाइनों को निर्बाध सेवा प्रदान करना जारी रखेगी। कंपनी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में सेलेबी के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनकी मौजूदा शर्तों और रोजगार के आधार पर नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हमारे हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग संचालन अप्रभावित रहेगा। हम सेवा और राष्ट्रीय हित के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गूगल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए ‘सुरक्षा चार्टर’ किया लॉन्च

वाशिंगटन. गूगल ने ‘सेफर विद गूगल इंडिया समिट’ के दौरान अपने नए ‘सुरक्षा चार्टर’ को …