नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिना कुछ कहे पाकिस्तान को ऐसा घाव दिया है, जिससे वो अभी तक बिलबिला रहा है। टीम इंडिया ने गुपचुप तरीके से ऐसा प्लान बनाया, जिसके बारे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पीसीबी ने सोचा भी नहीं था। अगर आपको लग रहा है कि इससे पाकिस्तान की बहुत ज्यादा बेइज्जती हो गई है तो रुक जाइए। अभी तो ये केवल शुरुआत है। पाकिस्तान को अभी और भी बेइज्जत होना है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम ने फाइनल जीतने के बाद का प्लान अभी से तैयार कर लिया है। जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ भी खून के आंसू रोते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान के आतंकियों ने किया था पहलगाम में हमला
एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इससे पहले हालांकि बीसीसीआई और टीम इंडिया की काफी आलोचना भी हुई। इसका कारण था पहलगाम अटैक। जिसमें पाकिस्तानी पोषित आतंकियों ने हमला कर बेकसूर लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को चुन चुनकर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद काफी दिन तक माहौल गर्म रहा। हालांकि जब पाकिस्तानी फौज को लगा कि भारत की सेना बहुत ज्यादा भारी पड़ रही है तो उसने खुद ही संघर्ष विराम की मांग उठा दी। इसके बाद भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए इसे स्वीकार कर लिया। इस दौरान इतना जरूर हुआ कि पाकिस्तानी सेना और वहां बैठे आतंकियों की अकल ठिकाने आ गई।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से नहीं मिलाया हाथ
इसके बाद अब से कुछ ही दिन पहले एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान किया गया तो इसमें भारत और पाकिस्तान का भी मुकाबला तय हुआ। इसके बाद से ही इस मैच को लेकर विरोध शुरू हो गया था। लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान से खेलने से इन्कार नहीं कर सकती थी। इस बीच देश की भावनाओं की कद्र करते हुए टीम इंडिया के कप्तान और प्लेयर्स ने एक खास प्लान तैयार किया। इसके तहत तय किया गया कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगा। जब टॉस के लिए खुद कप्तान सूर्या मैदान पर आए तो उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से ना तो हाथ मिलाया और ना ही उन्हें कोई भाव दिया। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है और कुछ भी उल्टे सीधे कदम उठा रहा है।
अब उल्टे सीधे कदम उठा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
मजे की बात ये है कि पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मामले पर एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल से शिकायत की है। जबकि पीसीबी और एसीसी के चीफ इस वक्त एक ही हैं और वो हैं पाकिस्तान के मोहसिन नकवी। इतना ही नहीं, आईसीसी से भी इस मामले में दखल की मांग की गई है, जबकि एशिया कप से आईसीसी का कोई लेना देना ही नहीं है। इस बीच आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेल में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाएं, ये कोई नियम नहीं है। इसका कहीं भी उल्लेख नहीं किया है। खिलाड़ी केवल खेलभावना के तहत मैच के बाद आपस में हाथ मिलाते हैं और एक दूसरे का हालचाल लेते हैं, लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया, ये कोई नियम नहीं है, जिसे टीम इंडिया ने तोड़ा हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मौके आए, जब खिलाड़ी मैच के बाद आपस में नहीं मिले।
मोहसिन नकवी से एशिया कप का खिताब नहीं लेगी टीम इंडिया
एशिया कप को जीतने के दावेदारों में टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारतीय टीम इस वक्त इतनी मजबूत है कि शायद ही कोई टीम उसे टक्कर दे पाए। अब पता चला है कि अगर भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब जीत लिया तो टूर्नामेंट की ट्रॉफी टीम एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। मोहसिन नकवी पाकिस्तानी हैं और वे ही इस वक्त एशियाई क्रिकेट काउंसिल के हेड हैं। टीम इंडिया उनका भी बहिष्कार करने का मूड बना रही है। अमूमन आईसीसी का खिताब उसका चीफ देता है और एसीसीसी का खिताब उसका प्रमुख देता है। लेकिन टीम इंडिया ने तय किया है कि वे मोहसिन नकवी से ना तो ट्रॉफी लेंगे और ना ही उनके साथ मंच शेयर करेंगे। ये और भी ज्यादा बेइज्जती का पल होगा। यानी अभी पाकिस्तान के साथ हर मंच पर, हर कदम पर और हर मोड़ पर ऐसा ही किया जाएगा, जिससे वो कहीं मुंह दिखाने के लायक ना रह जाए।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


