सोमवार, जनवरी 12 2026 | 11:12:20 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुए कुप्रबंधन के कारण पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा

लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुए कुप्रबंधन के कारण पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा

Follow us on:

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई, जिसे सीएम ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले फेमस फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे खेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मंत्री के एक पत्र को सार्वजनिक किया था। टीएमसी नेता कुणाल घोष के अनुसार, अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर खेल विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त होने का अनुरोध किया।

DGP समेत कई पुलिस अधिकारियों को नोटिस

वहीं, लियोनेल मेस्सी इवेंट में अफरा-तफरी और तोड़फोड़ के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने DGP राजीव कुमार, बिधाननगर के CP मुकेश कुमार, युवा मामले और खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इवेंट के दिन अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों में कथित लापरवाही के लिए DCP अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। इस मामले की पूरी जांच के लिए IPS अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है।

भाजपा-टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप

पश्चिम बंगाल में पहले से ही तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के बीच यह ताजा घटना सामने आई है। अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के बहुचर्चित दौरे के दौरान कोलकाता स्टेडियम में फुटबॉल प्रशंसकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया था। खबरों के मुताबिक, मेसी ने कथित तौर पर कुप्रबंधन के कारण मैदान पर केवल 10 मिनट बिताने के बाद स्टेडियम छोड़ दिया, जिससे टिकट के लिए भारी रकम चुकाने वाले कई प्रशंसक नाराज और निराश हो गए।

टीएमसी पर विपक्ष हमलावर

इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी और कहा कि वह तोड़फोड़ से “बेहद दुखी और स्तब्ध” हैं। हालांकि, भाजपा ने उन पर “मगरमच्छ के आंसू बहाने” का आरोप लगाया और इस घटना को पश्चिम बंगाल और फुटबॉल दोनों का “अपमान” बताया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इस अराजकता के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, सत्ताधारी पार्टी ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह आयोजन एक निजी एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था, न कि राज्य सरकार द्वारा।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मिशन बंगाल: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कोलकाता में 2026 के लिए बनाई ‘विजया’ रणनीति

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, जिसका मुख्य …