शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 05:55:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी व एनएसयूआई छात्रों के बीच हुई झड़प

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी व एनएसयूआई छात्रों के बीच हुई झड़प

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। प्रचार के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच झड़प हो गई।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई सदस्यों के बीच हंगामा हो गया। दिल्ली पुलिस ने बाद में हस्तक्षेप किया और भीड़ को मौके से हटाया। एनएसयूआई ने एक बयान में आरोप लगाया कि आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा, जबकि मतगणना 19 सितंबर को निर्धारित है।

यह घटना उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आने से कुछ देर पहले हुई, जो एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने डीयू कैम्पस में थे। इस दौरान अजय राय ने डीयू के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इससे मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। यह चुनाव छात्रों के भविष्य का है। मैं उनसे एनएसयूआई का समर्थन करने और उसे आगे बढ़ाने में मदद करने का आग्रह करता हूं। हम उनके और उनके भविष्य के साथ खड़े हैं।

वहीं एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जसलीन नंदिता चौधरी ने X पर लिखा, ‘जरा सोचिए… आपका हर एक वोट, DUSU में बदलाव लाएगा! एक तरफ सामान्य किसान परिवार कि बेटी और दूसरी तरफ एक देश के बड़े शराब कारोबारी का बेटा…एक तरफ संघर्ष तो दूसरी तरफ धनबल और बाहुबल…एक तरफ मुद्दे, हक और अधिकारों के लिए लड़ाई तो दूसरी तरफ DU में गुंडागर्दी और अराजकता…।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता …