भोपाल. खंडवा में चार दिन पहले इमरान से ईश्वर बने युवक के साथ धर्मांतरण को लेकर मकान मालिक ने मारपीट कर दी। उसने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने उसका सामान भी घर से बाहर फेंक दिया। पत्नी से छेड़छाड़ की कोशिश की और धमकाया कि वापस मुस्लिम धर्म अपना लो नहीं तो हत्या कर दूंगा। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, उस पर गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। थाना जावर टीआई गंगाप्रसाद वर्मा के अनुसार, कनवानी के ईश्वर उर्फ इमरान की शिकायत पर उसके मकान मालिक इफ्तेखार उर्फ इस्तेकार पिता इसरार के खिलाफ केस दर्ज किया है। ईश्वर का आरोप है कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद उसके मकान मालिक ने उसकी पत्नी से गाली-गलौज कर अभद्रता की और छेड़छाड़ की भी कोशिश की। पत्नी के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता भी की। मैंने विरोध किया तो मुझे पीट दिया।
चार दिन पहले धर्म परिवर्तन किया था इमरान ने 14 जनवरी को महादेवगढ़ मंदिर में मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाया है। उसने अपना नाम ईश्वर रखा है। उसने कहा कि मुझे मकान मालिक ने धमकाया कि मुस्लिम धर्म छोड़ने के बाद तुम यहां नहीं रह सकते। घर तो छोड़ मैं गांव में भी नहीं रहने दूंगा। 24 घंटे के अंदर हिंदू धर्म छोड़ फिर से मुस्लिम धर्म अपना लेना। वरना तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। डर के कारण मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हिंदू महिला 3 बच्चों की मां, उसके साथ लव मैरिज की ईश्वर उर्फ इमरान की पत्नी कनवानी गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि वह हिंदू है, पहले पति का निधन हो चुका है। उसके 3 बच्चे हैं। इसके बाद गांव के ही इमरान के साथ प्रेम विवाह कर लिया। गांव में ही इफ्तेखार के यहां किराए से रहते हैं। 14 जनवरी को पति इमरान ने धर्म बदलकर ईश्वर नाम रख लिया। गुरुवार को मकान मालिक आया और धर्मांतरण की बात पर धमकाने लगा।
पुलिस से की गई शिकायत के अंश ईश्वर की पत्नी ने शिकायती आवेदन में बताया कि मैं गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर पर खाना बना रही थी। तभी मकान मालिक इफ्तेखार उर्फ इस्तेकार आ गया। वह झूमाझटकी कर छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा। बोलने लगा कि अगर तूने तेरे पति का मुस्लिम धर्म परिवर्तन नहीं कराया तो मैं तुझे अपनी पत्नी बनाकर हमेशा के लिए रखूंगा। मैंने विरोध किया और कहा कि इस बारे में अपने पति को बता दूंगी, इस पर आरोपी कहने लगा कि तू तेरे पति को बुला ले, वह मेरा क्या कर लेगा। मेरे पति ने घर आकर उसे गालियां देने से मना किया तो उसने मेरे पति इमरान उर्फ ईश्वर के साथ मारपीट की। इससे मेरे पति को पीठ और पेट में अंदरूनी चोट आई है। जाते-जाते इफ्तेखार उर्फ इस्तेकार मेरे पति ईश्वर को धमकाया, कहा कि अगर तूने 24 घंटे के अंदर वापस अपना मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
आरोपी जिलाबदर रह चुका, ज्यादातर गो तस्करी के केस पुलिस के मुताबिक, आरोपी मकान मालिक इफ्तेखार का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। वह जिलाबदर रह चुका है। उसके खिलाफ गोवंश तस्करी और पशु क्रूरता के आधा दर्जन मामले हैं। बाकी मारपीट और एसटी-एससी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध है। ताजा मामले में आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं