रविवार, जुलाई 20 2025 | 03:24:43 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारत ने ईरान से बचाकर 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित आर्मेनिया पहुंचाया

भारत ने ईरान से बचाकर 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित आर्मेनिया पहुंचाया

Follow us on:

नई दिल्ली. इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार तेहरान से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक 110 लोग सीमा पार कर आर्मेनिया में प्रवेश कर गए हैं और इसकी पूरी व्यवस्था भारतीय दूतावास ने की है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ निरंतर संपर्क में है. बयान में कहा गया है, “तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया है. दूतावास ने इसकी व्यवस्था कर दी. परिवहन के हिसाब से जो लोग स्वयं इंतजाम कर सकते हैं उन्हें भी हालात को देखते हुए शहर से बाहर चले जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है.”

110 भारतीय छात्रों में से 90 छात्र सिर्फ कश्मीर घाटी के हैं- जम्मू कश्मीर छात्र संघ

विदेश मंत्रालय ने कहा, “अस्थिर स्थिति को देखते हुए आगे भी परामर्श जारी किए जा सकते हैं.” जम्मू कश्मीर छात्र संघ के अनुसार, उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के 110 भारतीय छात्र जिनमें से 90 कश्मीर घाटी के हैं, सुरक्षित रूप से सीमा पार कर आर्मेनिया पहुंच गए हैं.

24×7 ऑपरेट होगा मंत्रालय स्थित कंट्रोल रूम, जारी किए कॉन्टैक्ट नंबर

तेहरान में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIO) को यह सलाह भी दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.” एक अन्य बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में सातों दिन 24 घंटे संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.”

इसके अलावा मंत्रालय ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है. जिन पर लोग संपर्क कर सकते हैं. +989010144557; +989128109115; +989128109109.” विदेश मंत्रालय ने संपर्क विवरण भी साझा किया है. इसके अलावा, ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने भी आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय सेना को मिलेंगी 15 अगस्त से पहले 7000 AK-203 असॉल्ट राइफलें

नई दिल्ली. भारतीय सेना को 15 अगस्त से पहले AK-203 असॉल्ट राइफलों की अगली खेप …