रविवार, जनवरी 18 2026 | 10:10:32 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रूस पहुंचे

भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रूस पहुंचे

Follow us on:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कलमीकिया में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी से भारत और रूस के लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत होंगे। “शाक्यमुनि बुद्ध के स्वर्ण निवास” के नाम से प्रसिद्ध प्रतिष्ठित गेडेन शेडुप चोइकोरलिंग मठ में स्थापित अवशेषों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कलमीकिया में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी एक ऐतिहासिक घटना है जो यूरोप के एकमात्र बौद्ध राष्ट्र कलमीक लोगों के लिए आस्था की ऐतिहासिक घर वापसी का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत और रूस के बीच आध्यात्मिक मित्रता के एक शक्तिशाली सेतु के रूप में खड़ा है, जो सांस्कृतिक संबंधों में भारत के प्रयासों और बुद्ध की शिक्षाओं की एकीकृत शक्ति को प्रदर्शित करता है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पवित्र अवशेषों को “खटक” भेंट किया और मंदिर में एक दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बकुला रिनपोछे के समक्ष प्रार्थना की। श्री सिन्हा ने शाजिन लामा को एक कश्मीरी शॉल भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को भारत वापस लाने के लिए रूस पहुंचे। ये अवशेष कलमीकिया गणराज्य की राजधानी एलिस्टा में प्रदर्शित किए गए थे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे श्री सिन्हा का स्वागत काल्मिकिया सरकार के प्रथम उप-सभापति त्सेरेनोव एर्दनी निकोलायेविच, उप-सभापति द्ज़ाम्बिनोव ओचिर व्लादिमीरोविच और भारत के मिशन उप-प्रमुख श्री निखिलेश गिरि ने किया। प्रतिनिधिमंडल 19 अक्टूबर 2025 को पवित्र अवशेषों के साथ भारत वापस आएगा।

इससे पहले, श्री सिन्हा ने कलमीकिया के लिए अपने प्रस्थान की घोषणा करते हुए कहा कि वह भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को वापस लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में, उपराज्यपाल कार्यालय ने लिखा, “रूस के कलमीकिया के लिए रवाना हो रहा हूँ, जहाँ मैं एक सप्ताह की प्रदर्शनी के बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को वापस लाने के लिए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूँगा। मैं इस पावन अवसर के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। ‘ॐ नमो बुद्धाय’।”

आध्यात्मिक भक्ति और साझी सांस्कृतिक विरासत के एक सशक्त प्रदर्शन में, भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी को रूस के कलमीकिया गणराज्य में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। अब तक, 90 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु प्रतिष्ठित गेडेन शेडुप चोइकोरलिंग मठ जिसे “शाक्यमुनि बुद्ध का स्वर्णिम निवास” के नाम से जाना जाता है, में स्थापित अवशेषों के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर चुके हैं।

भारत की राष्ट्रीय धरोहर माने जाने वाले इन पवित्र अवशेषों को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजधानी एलिस्टा लाया गया। यह प्रतिनिधिमंडल कलमीकिया की बौद्ध बहुल आबादी के लिए विशेष धार्मिक सेवाएं और आशीर्वाद प्रदान कर रहा है। कलमीकिया यूरोप के एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां बौद्ध धर्म प्रमुख धर्म है।

रूसी गणराज्य में अपनी तरह की पहली यह ऐतिहासिक प्रदर्शनी, भारत और रूस के बीच गहरे सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है। यह लद्दाख के श्रद्धेय बौद्ध भिक्षु और राजनयिक, 19वें कुशोक बकुला रिनपोछे की चिरस्थायी विरासत को पुनर्जीवित करता है, जिन्होंने मंगोलिया में बौद्ध धर्म को पुनर्जीवित करने और कलमीकिया, बुरातिया और तुवा जैसे रूसी क्षेत्रों में बौद्ध धर्म में रुचि जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के बौद्ध/तिब्बती संस्कृति (बीटीआई) अनुभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), राष्ट्रीय संग्रहालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के सहयोग से किया गया है। यह प्रदर्शनी राजधानी एलिस्टा में 18 अक्टूबर, 2025 तक जारी रहेगी।

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Asiya Andrabi Convicted: टेरर फंडिंग और देशविरोधी साजिश में आसिया अंद्राबी दोषी, कश्मीर में ‘जीरो टेरर’ नीति की बड़ी जीत

जम्मू. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष अदालत ने हाल ही में कश्मीर के …