रविवार, अप्रैल 27 2025 | 07:18:23 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद के कारण बुरहानपुर में तनाव

धार्मिक टिप्पणी को लेकर विवाद के कारण बुरहानपुर में तनाव

Follow us on:

भोपाल. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र इकबाल चौक पर रात सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान धार्मिक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया. मामले में पुलिस को शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ, लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद लोग विरोध में सड़क पर निकल आए. जिसके बाद पुलिस को सख्ती कर बाजार बंद करना पड़ा. रात 10 बजे लोहारमंडी निवासी युवक इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. शहर के युवक से चैट करते समय उसने धार्मिक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. लोहारमंडी निवासी युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत की. पुलिस कार्रवाई कर रही थी तभी मामले की जानकारी वर्ग विशेष को होने पर लोग विरोध करने बाजार में आ गए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस में मोर्चा संभाला और बाजार को बंद कराकर भीड़ को खदेड़ा.

इस मामले में केस दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार कोतवाली पहुंचे. मामले में धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. बुरहानपुर के एसपी देवेंद्र पाटीदार ने लोगों से शांति की अपील की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

एसपी ने लोगों से की ये अपील

एसपी पाटीदार ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.’ वहीं पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि शहर में किसी भी प्रकार का असहमति या उग्र प्रतिक्रिया न हो. सुरक्षा के मद्देनजर बुरहानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दुनिया में संघर्ष के पीछे अपने और पराए की मानसिकता है : नरेंद्र मोदी

भोपाल. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भौतिक उन्नति के बीच मानवता के लिए …