गुरुवार, मई 01 2025 | 02:18:59 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से सकुशल धरती पर वापस लौटी

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से सकुशल धरती पर वापस लौटी

Follow us on:

वाशिंगटन. नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलियम्स धरती पर वापस लौट आए हैं. पिछले साथ जून में 8 दिन के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए ये दोनों अंतरिक्ष यात्री 9 महीने से ज़्यादा समय तक वहीं फंसे रह गए थे. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Sunita Williams and Butch Wilmore) पिछले साल 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर से अंतरिक्ष गए थे. एक दूसरा अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स ड्रैगन ( SpaceX’s Dragon) आज (19 मार्च) की सुबह उन्हें लेकर सफलतापूर्वक लौट आया. ये स्पेस कैप्सूल अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में समुद्र में उतरा. उनके साथ दो और अंतरिक्ष यात्री – नासा के निक हेग (Nick Hague) और रूसी एजेंसी रॉस्कोमॉस के अलेक्सांद्र गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी लौटे. स्पेस स्टेशन से धरती तक आने में यान को 17 घंटे लगे.

दो यात्रियों के बाद सुनीता विलियम्स यान से उतरीं

यान से सबसे पहले नासा के अंतरिक्ष यात्री और क्रू-9 के कमांडर निक हेग उतरे. ड्रैगन कैप्सूल के फ्लोरिडा तट से उतरने के लगभग एक घंटे बाद, ग्राउंड क्रू की मदद से वह ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले. इसके बाद रॉस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव कैप्सूल से बाहर आने वाले रैंप से नीचे उतरे. उनके बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बाहर आए. अंतरिक्ष यात्री अब 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन रहेंगे.

तकनीकी कारणों से अंतरिक्ष में फंसे दो यात्री

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से ज़्यादा समय से स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए थे. वो पिछले साल जून में 8 दिन के मिशन पर स्पेस स्टेशन गए थे. वो जिस बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्षयान का परीक्षण कर रहे थे, उसमें तकनीकी समस्याएं आ गईं जिससे उनकी वापसी में कई बार देरी हुई. नासा ने उन्हें वापस लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन को मंज़ूरी दी. इसके पाद यह यान चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गया. यह यान शनिवार (15 मार्च) को दोपहर 12:05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचा.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत के विरुद्ध चीन अपने सैटेलाइटों के माध्यम से कर रहा है पाकिस्तान का सहयोग

बीजिंग. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के …