शुक्रवार, मार्च 21 2025 | 06:45:48 PM
Breaking News
Home / खेल / क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री को तलाक में देंगे 4.75 करोड़ रुपये

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री को तलाक में देंगे 4.75 करोड़ रुपये

Follow us on:

नई दिल्ली. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों के रिश्ते में अब दरार आ चुकी है, जिसकी वजह से शादी टूटने के कगार पर है. मामले पर भले दोनों ने चुप्पी साध रखी हो. लेकिन, सुगभुगाहट है कि मामला तलाक तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि एलिमनी पर भी सेटलमेंट हो गया है. बुधवार को बार एंड बेंच ने रिपोर्ट किया कि सहमति के मुताबिक, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति व्यक्त की है. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही कोरियोग्राफर को दिए जा चुके हैं. बाकी राशि का भुगतान न होने को पारिवारिक अदालत ने अनुपालन न मानने के रूप में देखा.

कपल ने 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड लेने से भी किया इनकार

4 साल की शादी को तोड़ने के लिए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इतनी जल्दी दिखाई कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने पर सहमति जता डाली. उन्होंने शादी बचाने के लिए 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड लेने से भी इनकार कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तलाक की याचिका के बाद 6 महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका को मंजूरी दे दी है.

60 करोड़ रुपये की एलिमनी को परिवार ने बताया था बकवास

कई रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि कोरियोग्राफर ने क्रिकेटर से 60 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा था. हालांकि, धनश्री के परिवार ने इन दावों को खारिज कर दिया. वर्मा परिवार के एक सदस्य ने बयान जारी कर गुजारा भत्ता की रिपोर्ट्स को ‘बेबुनियाद’ बताया. परिवार के सदस्य ने वायरल दावों पर निराशा व्यक्त की और सभी से ‘बेबुनियाद’ जानकारी न फैलाने की अपील की. सदस्य ने स्पष्ट किया कि धनश्री वर्मा ने कभी भी चहल से कोई गुजारा भत्ता नहीं मांगा.

दोनों ने जारी नहीं किया कोई ऑफिशियल बयान

रिपोर्ट आई थी कि दोनों करीब 2 सालों से अलग रह रहे हैं. चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा की लव स्टोरी

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि कैसे चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. धनश्री और युजवेंद्र चहल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई. दरअसल, युजवेंद्र ने अपने उस दोस्त से धनश्री के बारे में पूछा था, जिसके बाद वह उनकी डांस क्लास में गए. युजवेंद्र, डांस सीखने लगे और इस दौरान दोनों की बातचीत होने लगी. बातचीत आगे बढ़ी तो एक दिन युजवेंद्र ने धनश्री से पूछा कि वह वीकेंड पर क्या करती हैं? धनश्री ने बताया कि वह वीकेंड पर अपने परिवार के साथ समय बिताती हैं. इसके बाद, युजवेंद्र ने धनश्री को कॉफी डेट पर जाने के लिए पूछा. कुछ मुलाकातों के बाद ही युजवेंद्र ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी कर ली.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान खुद का दुश्मन है और वह हर बार अपनी ही टांग खींचते हैं : मिकी आर्थर

इस्लामाबाद. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की। 29 साल बाद पाकिस्तान ने …

News Hub