चंडीगढ़. केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पंजाब के कई इलाकों में बांध टूटने और बाढ़ आने का एक बड़ा कारण अवैध खनन है। उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया है कि सत्ता के कुछ लोग खनन में शामिल हैं। गुर्जर, बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पंजाब के दौरे पर हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित रूपनगर जिले के कुछ इलाकों का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि राज्य को पहले ही एक हजार छह सौ करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है। पंजाब सरकार द्वारा पूरी आकलन रिपोर्ट भेजे जाने के बाद और धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र इस संकट में राज्य सरकार का पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार राज्य आपदा राहत कोष के तहत राज्य के पास पहले से मौजूद 12 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल उचित रूप से करती, तो बाढ़ से नुकसान कम होता। श्री गुर्जर ने कहा कि बांधों को मजबूत करना और नालों की सफाई करवाना राज्य सरकार का कार्य है।
SHABD, September 19, 2025
Matribhumisamachar


