शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:03:39 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मैं प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से प्रेरित हूं: मनोज मुन्तशिर

मैं प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से प्रेरित हूं: मनोज मुन्तशिर

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उनके जीवन से जुड़ी कई अनकही और प्रेरणादायक कहानियों को गीतकार मनोज मुन्तशिर ने भावपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इस मौके पर संवाददाता शहला निगार से खास बातचीत में मनोज मुन्तशिर ने कहा, “मेरे जीवन में कुछ महापुरुष ऐसे रहे हैं जिनसे मैं गहराई से प्रेरित रहा हूं और प्रधानमंत्री मोदी उनमें से एक हैं। उनके जीवन की अनेक घटनाएं और संघर्ष की कहानियां जब मैंने करीब से जानीं, तो भीतर तक झकझोर कर रख दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे मन में हमेशा यह लालसा रहती है कि जो कुछ मैं जानता हूं, वो दूसरों तक भी पहुंचे। ज्ञान वही है जो बांटने से बढ़ता है। प्रधानमंत्री मोदी की जीवनगाथा, खासकर उनका चाय बेचने से लेकर विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने तक का सफर, यह दर्शाता है कि इंसान अगर ठान ले तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।” इस संगीतमय शाम के ज़रिए मनोज मुन्तशिर ने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े ऐसे कई पहलुओं को उजागर किया, जिनसे आज भी बहुत से लोग अनजान हैं। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि था बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी।

SHABD, September 19, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और …