गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 01:22:53 PM
Breaking News
Home / खेल / तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत की तन्वी शर्मा का बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन रजत पदक के साथ समाप्त हुआ। इसका कारण यह है की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा का जोशपूर्ण प्रयास रविवार को यहां नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लड़कियों के एकल फाइनल में थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासाक को हराने के लिए पर्याप्त नहीं था।

सिल्वर के साथ तन्वी का सफर खत्म

फाइनल मुकाबले में तन्वी अन्यापत से 7-15, 12-15 से हार गईं और आई इस तरह घरेलू मैदान पर भारत का अभियान एक व्यक्तिगत रजत और एक टीम कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ। तन्वी इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय हैं। इससे पहले अपर्णा पोपट (1996), साइना नेहवाल (2006), सिरिल वर्मा (2015) और शंकर मुथुस्वामी (2022) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

लियू यांग मिंग यू ने जीता खिताब

लड़कों के एकल वर्ग के फाइनल में, चीन के लियू यांग मिंग यू ने इस साल की शुरुआत में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में मिली हार का बदला लेते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मोहम्मद जकी उबैदिल्लाह को 15-10, 15-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

तन्वी को करना पड़ा संघर्ष

तन्वी शुरुआती गेम में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती दिखीं। उन्होंने जल्दी-जल्दी अंक हासिल करने की कोशिश की लेकिन कई गलतियां कर बैठीं। अन्यपत की फ्लैट पुश और फ्लिक टॉस को जल्दी समझने की क्षमता भी भारतीय खिलाड़ी के लिए मददगार साबित नहीं हुई और थाई खिलाड़ी ने 5-6 से लगातार सात अंक हासिल कर अच्छी बढ़त बना ली और फिर केवल नौ मिनट में गेम अपने नाम कर लिया।

भारतीय खिलाड़ी ने मैच के अंतिम गेम में अपने स्ट्रोक्स खेलने में ज़्यादा सहजता दिखाई और यही कारण था की उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पहली बार शॉर्ट सर्विस की और पहला शॉट गँवाने के बाद लगातार छह अंक हासिल किए। लेकिन अन्यापत ने तुरंत अपनी रणनीति बदली और तन्वी को लंबी रैलियों में उलझाए रखा और धैर्यपूर्वक खेलते हुए भारतीय प्रतिद्वंदी से गलतियाँ करवाईं। वह एक बार फिर लगातार सात अंक हासिल करने में सफल रहीं और 12-8 के स्कोर पर चार अंकों की बढ़त बना ली।

तन्वी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अपनी फ्लिक पुश और स्लो ड्रॉप्स से प्रतिद्वंदी को लगातार परेशान करती रहीं, लेकिन अन्यापत रैलियों में टिकी रहीं और आखिरकार स्टिक स्मैश लगाकर मैच का अंत किया, जिससे स्टेडियम में मौजूद भारतीय बैडमिंटन प्रशंसकों का दिल टूट गया।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिगेज को आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए बनाया कप्तान

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेन प्रीमियर लीग 2026 सीजन से पहले भारतीय बल्लेबाज जेमिमा …