शनिवार, मार्च 22 2025 | 01:40:21 PM
Breaking News
Home / व्यापार / वोडाफोन-आइडिया सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्टारलिंक सहित कई कंपनियों से कर रही है बात

वोडाफोन-आइडिया सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्टारलिंक सहित कई कंपनियों से कर रही है बात

Follow us on:

मुंबई. Vodafone Idea की तरफ से बीते दिनों मुंबई में 5G नेटवर्क की शुरुआत की गई है। इस बीच खबरें सामने आ रही थीं, इसमें दावा किया जा रहा था कि वोडाफोन आइडिया स्टारलिंक के साथ मिलकर नया नेटवर्क ला सकते हैं। सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रोवाइडर के साथ चल रहे डिस्कशन पर वोडाफोन ने अपनी सफाई पेश कर दी है। शेयर प्राइस को ध्यान में रखते हुए इसे पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि उसका ये डिस्कशन बिजनेस स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। इसकी मदद से सर्विस क्वालिटी और टेलकम्युनिकेशन ऑफर दिए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सैटेलाइट नेटवर्क के लिए वोडाफोन की तरफ से रणनीति बनाई जा रही है। अब कंपनी ने इस पर सफाई देते हुए कहा, ‘हम कई सैटकॉम प्रोवाइडर्स से चर्चा कर रहे हैं। इसमें स्टारलिंक का नाम भी शामिल है।’ जियो और एयरटेल की तरफ से हाल ही में स्टारलिंक से हाथ मिलाया गया है। अब वोडाफोन आइडिया ने भी इस पर सफाई दे दी है। Vi चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा, ‘हम पार्टनर से बातचीत कर रहे हैं और सही समय आने के बाद अपडेट जारी करंगे।’

मुंबई में आया Vodafone-Idea का 5G

एलन मस्क की स्टारलिंक के साथ मिलकर दोनों कंपनियां इंटरनेट सर्विस लाने पर काम कर रही हैं। स्टारलिंक की मदद से भारत में सुपरफास्ट इंटरनेट लाने पर काम किया जा रहा है। मुंबई में 5G लॉन्च करने के साथ ही साफ हो गया है कि वोडाफोन आइडिया का फोकस भी फास्ट इंटरनेट पर है। मस्क की स्टारलिंक ब्रॉडबैंड और मोबाइल डेटा स्पेस में काम कर रही है। अभी टेलीकॉम लैंडस्केप में 2 अहम प्लेयर नजर आ रहे हैं। इसमें एयरटेल और जियो का नाम शामिल है।

एयरटेल और जियो काफी आगे

टेलीकॉम मार्केट में हो रहे बदलाव पर नजर मारें तो जियो और एयरटेल काफी आगे नजर आते हैं। इसमें वोडाफोन काफी पीछे है। क्योंकि दोनों ने बहुत पहले ही 5जी इंटरनेट की शुरुआत कर दी थी। लेकिन वोडाफोन आइडिया के साथ ऐसा नहीं है। मस्क की स्टारलिंक ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है। इस डील की मदद से दोनों कंपनियां तेजी से नेटवर्क का जाल बिछा सकते हैं। आने वाले समय में वोडाफोन के लिए ये नई चुनौती होने वाली है। हालांकि स्टारलिंक की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है। वोडाफोन आइडिया इस पर तेजी से काम भी कर रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

छात्रों के समग्र विकास के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन के पुरस्कार वितरण का प्रेरक आयोजन

नागपुर, 18 मार्च, 2025: जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलांबी में मंगलवार को अदाणी फाउंडेशन …