शनिवार, मार्च 22 2025 | 01:08:27 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने हमास का प्रचार करने के कारण भारतीय छात्र बदर खान सूरी को किया गिरफ्तार

अमेरिका ने हमास का प्रचार करने के कारण भारतीय छात्र बदर खान सूरी को किया गिरफ्तार

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों ने सोमवार रात एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को वर्जीनिया से गिरफ्तार किया है। सूरी पर अमेरिका में हमास के समर्थन में प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप है। अमेरिकी सरकार विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है। सूरी को भी इसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूरी पर इजराइल का विरोध करने का आरोप है।

बदर सूरी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी का छात्र है। वह सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिश्चियन अंडरस्टैंडिंग में पोस्ट डॉक्टोरल फैलो के रूप में पढाई कर रहा है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग में सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने X पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि सूरी सक्रिय तौर पर हमास का प्रचार कर रहा था। वह सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दे रहा था। उसे अमेरिका से निर्वासित किया जा सकता है।

हमास का समर्थन करने पर भारतीय छात्रा का वीजा रद्द

अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का इसी महीने वीजा रद्द कर दिया गया था। श्रीनिवासन पर आरोप था कि वो ‘हिंसा-आतंकवाद को बढ़ावा देने’ और हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल थीं। वीजा रद्द होने के बाद रंजनी अमेरिका छोड़ चुकी हैं। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के मुताबिक रंजनी को F-1 स्टूडेंट वीजा के तहत कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अर्बन प्लानिंग में PhD करने के लिए एडमिशन मिला था। अमेरिकी विदेश विभाग ने 5 मार्च को उनका वीजा निरस्त कर दिया था। इसके बाद रंजनी ने 11 मार्च को अमेरिका छोड़ दिया। DHS की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अगर कोई इंसान हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इस देश में रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

ट्रम्प प्रशासन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी को 33 अरब रुपए की मदद रोकी

ट्रम्प प्रशासन ने मार्च की शुरुआत में कोलंबिया यूनिवर्सिटी का 400 मिलियन डॉलर (करीब 33 अरब रुपए) का अनुदान रद्द कर दिया था। यूनिवर्सिटी पर यहूदी छात्रों का उत्पीड़न रोकने में नाकाम रहने का आरोप था। अमेरिकी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग, जस्टिस डिपार्टमेंट और सामान्य सेवा प्रशासन की जॉइंट टास्क फोर्स टु कॉम्बैट एंटी-सेमिटिज्म ने यह कार्रवाई की। राष्ट्रपति ट्रम्प ने यहूदी छात्रों की सुरक्षा करने में नाकाम रहने और विरोध-प्रदर्शनों की इजाजत देने वाली यूनिवर्सिटीज को फेडरल ग्रांट (संघीय वित्तीय सहायता) न देने की चेतावनी दी है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी ज्यूडिशियल बोर्ड ने गाजा को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान हैमिल्टन हॉल पर कब्जे में शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई की है।

फिलिस्तीनी छात्रा और प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने इसी महीने वेस्ट बैंक की एक फिलिस्तीनी छात्रा लेका कोर्डिया और फिलिस्तीनी महमूद खलील कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था। लेका 2022 से एक्सपायर स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में रह रही थीं। लेका कोर्डिया को इससे पहले अप्रैल 2024 में भी हमास समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमेरिका ने यूक्रेन के साथ युद्ध विराम न करने पर रूस को दी नए प्रतिबंधों की धमकी

वाशिंगटन. अमेरिका ने एक बार फिर रूस को खुली धमकी देते हुए कहा कि वह …