बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 05:33:01 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ईरान ने इजरायल के अस्पताल पर किया हमला

ईरान ने इजरायल के अस्पताल पर किया हमला

Follow us on:

तेल अवीव. इजरायल पर गुरुवार को ईरान की मिसाइलों की बरसात ने ना सिर्फ सैन्य ठिकानों को, बल्कि एक अस्पताल को भी निशाना बना डाला. देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित सोरोका अस्पताल पर हुए हमले ने जहां कई लोगों को जख्मी कर दिया, वहीं इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. घायल हुए 47 लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले के बाद ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जो अस्पताल में तबाही की कहानी कहते हैं. लेकिन ईरान अब अस्पताल पर हमले से इनकार कर रहा है. अस्पताल पर हमला एक बेहद अमानवीय और गंभीर मुद्दा माना जाता है. शायद यही कारण है कि ईरान इससे इनकार कर रहा है.

ईरान ने इस हमले में अस्पताल को निशाना बनाने की बात से इनकार किया है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, ‘हमारा मुख्य लक्ष्य इज़रायली सेना का कमांड और इंटेलिजेंस बेस था, जो गव-याम टेक्नोलॉजी पार्क में स्थित है. यह वही इलाका है जहां सोरोका अस्पताल भी मौजूद है.’ लेकिन इजरायल इस बात से संतुष्ट नहीं है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुए ईरान को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ‘तेहरान के तानाशाहों ने आज सुबह बीयरशेवा के अस्पताल और नागरिक इलाकों पर मिसाइलें दागीं. हम इसका पूरा हिसाब लेंगे.’

खामेनेई को जिम्मेदार बता रहा इजरायल

इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने इसे युद्ध अपराध की संज्ञा दी और कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री और वे खुद, ईरान के रणनीतिक ठिकानों और ऊर्जा संरचना पर इजरायली हमलों को तेज करने का आदेश दे चुके हैं. इस पूरे घटनाक्रम में इजरायल की आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने राहत की बात भी कही. उसने बताया कि जिस अस्पताल पर हमला हुआ उसके फ्लोर को एक दिन पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

गुरुवार को ईरान की ओर से कुल 20 से अधिक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कई इजरायली शहरों जैसे तेल अवीव, रामत गण, होलोन और बीयरशेवा तक पहुंचे. हमलों के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपील की कि आम नागरिक फिलहाल अस्पताल ना आएं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक प्राइवेट जेट क्रैश हो जाने से 7 की मौत

मैक्सिको सिटी. मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार …