गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 09:32:13 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका ने सीरिया में हॉकआई स्ट्राइक चला आईएसआईएस के 70 ठिकानों पर हमला कर किया तबाह

अमेरिका ने सीरिया में हॉकआई स्ट्राइक चला आईएसआईएस के 70 ठिकानों पर हमला कर किया तबाह

Follow us on:

वाशिंगटन. सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर हमले को लेकर अमेरिका ने बड़ी जवाबी कार्रवाई की है.अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के दर्जनों ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई बीते सप्ताह अमेरिकी सैन्य कर्मियों पर किए हमले का बदला है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सीरिया में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक चलाया.

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को मध्य सीरिया के पलमायरा क्षेत्र में अमेरिकी और सहयोगी बलों पर हमला किया गया था. इसके जवाब में यह कार्रवाई मानी जा रही है. हेगसेथ के अनुसार, इस अभियान के तहत ISIS के आतंकियों, उनके 70 से अधिक ठिकानों और हथियारों को टार्गेट किया गया.

रक्षा मंत्री ने कहा,’आज सुबह, सीरिया में अमेरिकी सेना ने आईएसआईएस (ISIS) लड़ाकों और उनके आधारभूत ढांचे और हथियार ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इसके लिए ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू किया गया. यह कार्रवाई 13 दिसंबर को सीरिया के पल्मायरा में अमेरिकी सेना पर हुए हमले के सीधे जवाब में की गई. यह किसी युद्ध की शुरुआत नहीं है, यह प्रतिशोध का ऐलान है. राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका अपने लोगों की रक्षा करने में कभी भी पीछे  नहीं हटेगा.’

अमेरिकी सेना पर हुआ था घातक हमला

सीरिया के मध्य शहर के पलमायरा में 13 दिसंबर को एक बड़ा हमला हुआ था. इस हमले में अमेरिकी सेना के दो जवानों की मौत हो गई थी. वहीं एक स्थानीय ट्रांसलेटर भी मारा गया. हमलावर ने अमेरिकी और सीरियाई बलों के एक काफिले को निशाना बनाया था. जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया. हमले में तीन अमेरिकी सेना के जवान भी घायल हो गए थे. अमेरिकी सेना के अनुसार, हमलावार सीरिया के सुरक्षाबलों का सदस्य था. उस पर ISIS से जुड़े होने का आरोप था. इस घटना के बाद अमेरिकी प्रशासन ने बदला लेने का मन बनाया.

साभार : न्यूजनेशन

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस ने अगले दशक के भीतर चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने की अपनी योजना की घोषणा की

मास्को. रूस अगले दशक में चंद्रमा पर एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की योजना बना …