रविवार, दिसंबर 21 2025 | 05:37:20 AM
Breaking News
Home / खेल / बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषित

बीसीसीआई ने आगामी न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषित

Follow us on:

नई दिल्ली.  न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम में एंट्री मिली है। इस बीच गिल के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन हैं। उन्होंने क्या-क्या लिखा है आइए हम आपको बताते हैं।

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान बने थे शुभमन गिल

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को भारत की टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन वह उसके बाद से फॉर्म में नजर नहीं आए। ऐसे में उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ईशान किशन को मौका दिया गया है, जो बैकअप विकेटकीपर और ओपनर होंगे। इसके अलावा फिनिशर रिंकू सिंह की भी वापसी टीम में हुई है। रिंकू सिंह हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

शुभम जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि 2026 में वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल को बाहर करना भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे साहसिक कदम है, पीआर युग आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आखिरकार एक अच्छी टीम जिसमें टुक टुक स्पेशलिस्ट नहीं हैं। वहीं कई फैंस ने गिल के बाहर होने पर मीम्स शेयर किए हैं।

ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी 

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को चैंपियन बनाया और बल्ले से 500 से ज्यादा रन बनाए. उन्हें जितेश शर्मा की जगह टीम में जगह मिली है. साथ ही रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है. रिंकू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इसके अलाना शुभमन गिल भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिए गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती

साभार : इंडिया टीवी, एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने बेटिंग एप मामले में युवराज सिंह, उर्वशी रौतेला और सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों की संपत्ति की जब्त

मुंबई. भारत में चल रहे बेटिंग ऐप केस में तमाम सेलिब्रेटीज के नाम यूं तो …