नई दिल्ली. भाजपा के विधायक और दिल्ली विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अरविंदर सिंह लवली सदन में ‘प्रोटेम स्पीकर’ की भूमिका निभाएंगे. ‘प्रोटेम स्पीकर’ अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष होते हैं, जो पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव तक सीमित समय के लिए सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं. गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली की जनता के जोश और जुनून के अनुरूप कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है, जिसमें आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ेगी इस पर कुछ चर्चा हुई है.” ‘प्रोटेम स्पीकर’ के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि सदन की कार्यसूची शाम तक जारी कर दी जाएगी और यह भूमिका लवली अदा करेंगे।
सीएम रेखा गुप्ता ने दिए मोहल्ला क्लीनिक के जांच के आदेश
सीएम रेखा गुप्ता ने ताबड़तोड़ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. फिर उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह के साथ बैठकर की, जहां मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बात की गई. सीएम रेखा गुप्ता की स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है. बैठक में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं और आगामी गुरुवार तक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.
500 रुपए में गरीब महिलाओं को सिलेंडर और होली दिवाली पर फ्री सिलेंडर को लेकर बैठक
सत्ता संभालते ही सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी के चुनावी वादों पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में 500 रुपए में गरीब महिलाओं को सिलेंडर और होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर को लेकर 21 फरवरी को एक बैठक हुई. दिल्ल सरकार की इस बैठक में ड्राफ्ट तैयार किया गया. इसके बाद एक जल्द ही एक दूसरी बैठक होगी, जहां योजना को लेकर ऐलान किया जा सकता है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं