रविवार, मार्च 30 2025 | 03:08:53 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / एसजीपीसी कार्यकारिणी ने नामंजूर किया हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा

एसजीपीसी कार्यकारिणी ने नामंजूर किया हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा

Follow us on:

चंडीगढ़. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की कार्यकारिणी की आज बैठक हुई। कार्यकारिणी ने प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) को अपने इस्तीफा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया है। कार्यकारिणी के पांच सदस्य एक दो दिन में धामी को मनाने के लिए उनसे मुलाकात करेंगे। पांचों सदस्य धामी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करेंगे। बता दें कि फिलहाल एसजीपीसी कार्यकारिणी ने धामी के इस्तीफा को पेंडिंग रखा है। बैठक में इस्तीफे के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

17 फरवरी को दिया था इस्तीफा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी ने एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) द्वारा 17 फरवरी को दिए इस्तीफे पर कोई फैसला ना लेते हुए धामी को अपने निर्णय पर पुर्नविचार करने की अपील की है। एसजीपीसी मुख्यालय में आज दो घंटे चली बैठक में कार्यकारिणी ने पांच सदस्यों पर आधारित पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है , उक्त कमेटी अगले एक दो दिन में धामी से होशियारपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें इस्तीफे पर पुर्नविचार करने की अपील करेगी।

5 सदस्यी कमेटी में कौन-कौन है शामिल?

शिष्टमंडल उन्हें दोबारा अपना पद ग्रहण करने की अपील करेगा। कमेटी में जूनियर उपप्रधान बलदेव सिंह कल्याण स बीबी हरजिंदर कौर, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुखहरप्रीत सिंह रोडे को शामिल किया गया है। इस कमेटी की अगुवाई एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह करेंगे। मुख्य सचिव कुलवंत सिंह ने बताया कि अगर धामी इस्तीफा वापस लेते हुए एसजीपीसी की कमान फिर से संभालने प्रति असमर्थता जताएंगे तो अगले एक सप्ताह में फिर से कार्यकारिणी बैठक बुलाकर किसी अन्य एसजीपीसी अधिकारी अथवा कार्यकारिणी सदस्य को कार्यकारी प्रधान लगाने पर विचार विमर्श होगा। क्योंकि एसजीपीसी के कामकाज को जारी रखने के लिए और कई अहम फैसलों को लागू करने के लिए प्रधान के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं, इसलिए इस पोस्ट को अधिक समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है।

एसजीपीसी के पास है जत्थेदारों को हटाने का अधिकार

उधर, कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें सिंह साहिबान को हटाने एवं जांच करने के अधिकार के बारे अवगत करवाया।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब के बजट से इस बार भी प्रदेश की महिलाएं निराश

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का …

News Hub