भोपाल. इंदौर के राजवाड़ा में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में मध्यप्रदेश सरकार की चौथी डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक ऐतिहासिक गणेश हॉल में पारंपरिक अंदाज में हुई, जहां सीएम और मंत्रीगण पटियों और गद्दों पर बैठकर चर्चा में शामिल हुए. इस बैठक में सरकार ने ‘राहवीर योजना’ के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. अब सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को ₹25,000 का इनाम मिलेगा. इसके लिए जरूरी है कि वह व्यक्ति एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करे.
‘भोपाल आएंगे पीएम मोदी’
बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं. वे दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे. महिला कामगारों के लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सुविधाएं विकसित करेंगी.
आज चौथी डेस्टिनेशन बैठक
आपको बता दें कि इंदौर में हुई ये बैठक राज्य की चौथी डेस्टिनेशन कैबिनेट थी. इससे पहले की बैठकें भेड़ाघाट (जबलपुर), सिंग्रामपुर (दमोह) और महेश्वर (खरगोन) में हो चुकी हैं. अब अगली बैठक 3 जून को होशंगाबाद जिले के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रखी गई है. सरकार का लक्ष्य है कि ऐसी कुल 37 कैबिनेट बैठकें अलग-अलग पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर हों, ताकि वहां का विकास हो और पर्यटन के जरिए रोजगार के नए अवसर बनें.
बैठक में नहीं पहुंचे ‘शाह’?
बैठक की शुरुआत देवी अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. देवी की प्रतिमा सीएम की जगह से आगे रखी गई थी, जिससे श्रद्धा का भाव दिखे. मुख्यमंत्री समेत कुछ मंत्री पारंपरिक धोती-कुर्ता और भगवा दुपट्टा पहनकर पहुंचे थे. बैठक में सुरक्षा कड़ी थी, मंत्री और अधिकारियों की बाकायदा चेकिंग के बाद एंट्री दी गई. इस बीच कर्नल सोफिया के बयान पर विवादों में आए मंत्री विजय शाह इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


