गुरुवार, जून 19 2025 | 02:27:31 AM
Breaking News
Home / खेल / आईपीएल का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा

आईपीएल का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा

Follow us on:

नई दिल्ली. IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के बाद टूर्नामेंट को आगे बढ़ा दिया गया. ऐसे में नए शेड्यूल अनुसार आईपीएल 2025 का फाइनल अब 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए जान लेते हैं कि इस मैदान में टी20 के आंकड़े कैसे रहे हैं और क्या यहां IPL फाइनल भी खेले जा चुके हैं.

IPL 2025 फाइनल वेन्यू के T20I आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. यहां अब तक 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 बार पहले और 3 बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है. अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में यहां किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 234 रन है, जो भारत ने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम न्यूजीलैंड है, जो 66 रनों पर सिमट गई थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL के आंकड़े

आईपीएल 2025 के फाइनल के वेन्यू यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 40 IPL मैच खेले गए हैं. इनमें चेज करने वाली टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा है क्योंकि चेज करने वाली टीम 21 बार और 19 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बना सबसे बड़ा स्कोर 243 रन है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था. वहीं यहां गुजरात 204 रनों का टारगेट भी चेज कर चुकी है.

बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुरूप रहती है. शुरुआत में तेज गेंदबाज नई गेंद से घातक सिद्ध हो सकते हैं, लेकिन गेंद पुरानी होते ही बल्लेबाज, बॉलर्स पर हावी होने लगते हैं. आईपीएल 2025 में इस मैदान में 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें 6 बार किसी ना किसी टीम ने एक पारी में 200 से अधिक स्कोर खड़ा किया है. मौजूदा सीजन को देखें तो पांच में से 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL फाइनल के आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 2 बार आईपीएल का फाइनल खेला गया है. IPL 2022 का फाइनल इसी मैदान पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. उस मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. उससे अगले साल यानी आईपीएल 2023 का फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस बार गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल पांचवीं बार IPL का खिताब जीता था.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा सम्मान मिला …