रविवार, जुलाई 20 2025 | 01:47:59 AM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / अदालत ने प्रोफेसर अली खान को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने प्रोफेसर अली खान को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Follow us on:

चंडीगढ़. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करने के आरोपित अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को जुडिशियल मजिस्ट्रेट आजाद सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान सरकारी वकील अनुज मलिक ने कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग की। सरकारी वकील ने तर्क दिया कि अभी प्रोफेसर अली का मोबाइल और लैपटॉप रिकवर किया गया है जिसे सील करने के बाद जांच के लिए पंचकूला भेजा गया है। इसकी जांच के लिए समय चाहिए। साथ ही प्रोफेसर अली और उनकी पत्नी का ओरिजिनल पासपोर्ट भी चाहिए जबकि उनके वकीलों की ओर से अभी फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई है।

विदेश यात्राओं के बारे में करनी है पूछताछ- सरकारी वकील

सरकारी वकील ने आगे कहा कि प्रोफेसर अली खान ने 40 देशों की विदेश यात्राएं की हैं जिनके संबंध में पूछताछ करनी है। उनके मोबाइल से विदेश में कॉल की जाती रही है जिसका उत्तर भी मैच करना है उसकी भी जांच की जानी है। वहीं, प्रोफेसर अली खान की ओर से पेश हुए उनके वकील एडवोकेट कपिल देव और 10-12 अन्य वकीलों ने अपने तर्क रखे। उन्होंने कहा कि पुलिस 2 दिन में उनका मोबाइल और लैपटॉप रिकवर कर चुकी है।

अस्पताल में भर्ती हैं खान की पत्नी

पासपोर्ट और प्रोफेसर अली खान के दो बैंक खातों की डिटेल उनको उपलब्ध करवाई जा चुकी है। प्रोफेसर अली खान की पत्नी गर्भावस्था के अंतिम दौर में हैं। प्रोफेसर की पत्नी को देखभाल की जरूरत है। वह अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए रिमांड न बढ़ाई जाए। वकील कपिल देव ने कहा कि प्रोफेसर अली ने पासपोर्ट नंबर के आधार पर जो विदेश यात्राएं की हैं, उनकी डिटेल विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से निकल सकती है। न्यायाधीश आजाद सिंह ने दोनों पक्षों के वकीलों के तर्क सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वाला एसोसिएट प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

चंडीगढ़. हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया …