रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार (20 अगस्त) को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने बीजेपी के तीन विधायकों राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई. आज तीन मंत्रियों की नियुक्ति के साथ साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
किसे मिला कौन सा विभाग?
नव नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव- स्कूल शिक्षा, ग्राम उद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
मंत्री खुशवंत साहेब- कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं घर्मस्व
सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने शपथ ग्रहण करने वाले कैबिनेट के नए सदस्य गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं. सीएम साय ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त मंत्रीगण अपनी समर्पित निष्ठा और कार्यकुशलता के साथ जनसेवा के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करेंगे तथा छत्तीसगढ़ राज्य को विकास और सुशासन की दिशा में नए आयाम प्रदान करेंगे.
डिप्टी सीएम को खेल युवा कल्याण की भी जिम्मेदारी
डिप्टी सीएम अरुण साव को अपने विभाग के साथ खेल युवा कल्याण विभाग भी मिला. वहीं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से खेल युवा कल्याण विभाग को हटाकर उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मंत्री लखन लाल देवांगन को आबकारी विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
छत्तीसगढ़ में 14 हुई मंत्रियों की संख्या
मंत्रिमंडल के आकार को लेकर संवैधानिक प्रावधान के बाद से छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार तक मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ ने ‘हरियाणा मॉडल’ अपनाया है, जहां 90 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री होते हैं. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, किसी राज्य के मंत्रिपरिषद का आकार, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, विधानसभा की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता. 90 सदस्यों वाले छत्तीसगढ़ में यह सीमा 13.5 है, जिससे 14 कैबिनेट सदस्यों के लिए जगह बनती है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


