शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 06:13:28 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सांसद डिंपल यादव को बताया अपना क्रश

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सांसद डिंपल यादव को बताया अपना क्रश

Follow us on:

मुंबई. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने क्रश और बाइसेक्शुअलिटी पर बात की है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताया है। डिंपल यादव को क्रश बताने पर अब यूजर्स स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से उनके किरदार और बयान को जोड़ उन पर तंज कस रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में स्वरा अपने राजनेता पति फहाद अहमद के साथ नजर आ रही हैं। इंटरव्यू में जब उनसे से आइडेंटिटी और सेक्सुअलिटी पर सवाल किया गया तो जवाब में वो कहती हैं- ‘अगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम सब असल में बाइसेक्लशुअल हैं। जबकि हेट्रोसुक्शअलिटी एक ऐसी विचारधारा है, जो हजारों सालों से हम पर थोपी गई है।’ इसी इंटरव्यू में वो आगे कहती नजर आती हैं कि उन्हें डिंपल यादव पर क्रश है। स्वरा अपने पति फहाद को कहती हैं कि मैंने तुम्हें पहले बताया है।

बता दें कि स्वरा और फहाद फिलहाल कलर्स चैनल के रियलिटी शो का ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। इस शो को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में फेमस सेलिब्रिटी कपल को दिखाया जाता है। टास्क के दौरान उनके रिश्तों को परख और उनकी केमिस्ट्री को चुनौती दी जाती है। स्वरा ने साल 2023 में फहाद से शादी की थी और अब दोनों की एक बेटी है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और …