नई दिल्ली. भारत के पाकिस्तान ने 191 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत को पाकिस्तान ने 348 रन का टारगेट दिय़ा था. लेकिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे, भारत की पूरी टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाए, तो वहीं, दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन की पारी खेली, वैभव के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अली रजा ने 4 विकेट लिए. वहीं, निकब शफीक, मोहम्मद सैयाम और हुजैफ़ा अहसान ने 2-2 विकेट लिए.
भारत को मिला 348 रन का टारगेट, भारत 191 रन से हारा
इससे पहले भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए, पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रन बनाए तो वहीं, अहमद हुसैन 56 रन की पारी खेली, इसके अलावा उस्मान खान ने 35 रन की पारी खेली, इसेक दूसरी ओर, भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा खिलन पटेल और हेनिल पटेल के खाते में दो-दो विकेट आया. कनिष्क चौहान एक विकेट मिला.
भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (सी), हमजा जहूर (डब्ल्यू), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम
साभार : एनडीटीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


