मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 02:23:17 PM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सलियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सलियों को किया ढेर

Follow us on:

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार (21 मई) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक घायल है. बसव राजू को नंबल्ला केशव राव, कृष्णा, विनय, गंगन्ना, बसवराज, प्रकाश, गगन्ना, विजय, केशव, बीआर, उमेश, राजू, दारापु नरसिम्हा रेड्डी और नरसिम्हा के नाम से भी जाना जाता था. वो जियान्नापेट, कोटाबोम्माली, श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश राज्य) का रहने वाला था. वो सीपीआई माओवादी में 2018 से महासचिव था. साथ ही वो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. बसवराज NIA के भी दो मामलों में वांटेड था. बसवराज के खिलाफ NIA 2012 और 2019 में दो FIR दर्ज की थी. 2019 वाली घटना में 5 सुरक्षाकर्मियों को आईडी ब्लास्ट के जरिए मारने का आरोप था.

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.  नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया. छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ”एक हमारा जवान घायल हुआ है, वह खतरे से बाहर है. जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है. 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये है. अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है.” गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ”बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर का इलाका है, वहां पर डीआरजी के जवानों ने साहस दिखाया है. ये बहुत बड़ी सफलता है. डेड बॉडी और हथियारों के बारे में जल्द बताया जाएगा.”

नक्सली हथियार छोड़ें- मंत्री

उन्होंने कहा, ”नक्सलियों से कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है. अमित शाह ने बस्तर प्रवास के दौरान कहा कि मैं नक्सलियों से निवेदन करता हूं कि मुख्य धारा में लौटें और चर्चा करें. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यही अपील की है. हथियार से कोई फल नहीं होता है. उन्हें मुख्यधारा में जुड़कर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए.”

कर्रेगुट्टालू में 31 नक्सली ढेर

केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने के लिए डेडलाइन तय किया है. इसी के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाड़ियों पर 21 दिनों तक नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था. 14 मई तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन से माओवादी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा. अलग-अलग मुठभेड़ों में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया. साथ ही नक्सलियों के 150 से ज्यादा बंकरों को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा देसी हथियार बनाने की फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया गया. यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया.

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में 15 लाख रुपये के 3 इनामी सहित नक्सलियों को किया ढेर

रायपुर. सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा सीमावर्ती तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह डीआरजी टीम और माओवादियों …