पटना. वैशाली जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की महुआ अंचल परिषद ने आज रविवार के दिन शाम 5: 18 के बाद महुआ बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। कॉमरेड राजेश्वर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर गंभीर आपत्तियां जताई गईं।
पूर्व जिला परिषद सदस्य और सीपीआई नेता विश्वनाथ राय विप्लवी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व से महुआ विधानसभा सीट सीपीआई को देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में सीपीआई ने वर्तमान विधायक को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन विधायक ने पांच साल तक गठबंधन दलों के नेताओं और एजेंडे को नजरअंदाज किया।
छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी ने विधायक पर निर्माण कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पार्टी ने 28 सितंबर को महुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का निर्णय लिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें विश्वनाथ राय विप्लवी, राजेश्वर सिन्हा, प्रकाश प्रियदर्शी, सफदर इरशाद, वीणा पासवान और मोहन राय शामिल हैं।
बैठक में सूरज राय, दिनेश मिश्रा, अनवर जमाल, ललन पंडित, शिवन राम, विश्वनाथ साह, रामा राय, मनीष कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


