बुधवार, जनवरी 14 2026 | 09:54:48 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता व गायक ऋषभ टंडन की अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत

अभिनेता व गायक ऋषभ टंडन की अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत

Follow us on:

मुंबई. फेमस सिंगर जुबिन गर्ग और एक्टर असरानी के निधन के बाद मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन का निधन हो गया है. 22 अक्टूबर को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांसें ली. पूरा परिवार अचानक हुई एक्टर की मौत से सदमे में हैं. चलिए बताते हैं आखिर ऋषभ टंडन की मौत का कारण क्या है.
यूं तो ऋषभ टंडन वाइफ के साथ मुंबई में रहते थे. मगर वह दिवाली मनाने के लिए दिल्ली में अपने परिवार के पास पहुंचे थे. किसी ने सोचा भी नहीं था कि दिवाली के मौके पर एक्टर के साथ ऐसा होगा. पूरा परिवार चिंता में हैं.

ऋषभ टंडन की मौत का कारण

ऋषभ टंडन दिवाली पर अपने परिवार के साथ थे. सभी उनके घर आने से काफी खुश थे. मगर बुधवार को अचानक हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली. इस दुख की घड़ी में एक्टर के परिवार ने प्राइवेसी की मांग की. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ऋषभ टंडन के बारे में

ऋषभ एक्टर और सिंगर के साथ साथ कंपोजर भी थे. उन्होंने रश्ना: द रे ऑफ लाइट, फकीर – लिविंग लिमिटलेस (2017) और ऋषभ टंडन: इश्क फकीराना (2025) जैसे प्रोजेक्ट में काम किया है. उनके हिट गानों की बात करें तो ये आशिकी, चांद तू, धू धू करके और फकीर की जुबानी जैसे गाने काफी पसंद किए गए हैं.

इस एक्ट्रेस संग जुड़ चुका था नाम

ऋषभ टंडन इंडस्ट्री में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटौर चुके हैं. उनका नाम एक्ट्रेस सारा खान संग भी जुड़ा था. मगर एक्टर ने रशियन ब्यूटी Olesya Nedobegova संग शादी रचाई. उनकी पत्नी बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम करती हैं. दोनों ने साल 2023 में ब्याह रचाया था.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बॉक्स ऑफिस धमाका: प्रभास की ‘द राजा साब’ ने तोड़े रिकॉर्ड, 3 दिनों में ही 100 करोड़ के पार

मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका …