रविवार, मार्च 30 2025 | 06:09:37 PM
Breaking News
Home / खेल / चैंपियंस ट्रॉफी में टॉस हारी भारतीय टीम, रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए की 104 रनों की साझेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी में टॉस हारी भारतीय टीम, रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए की 104 रनों की साझेदारी

Follow us on:

नई दिल्ली. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पाकिस्तान को पांचवां झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने तैयब ताहिर को बोल्ड किया. उनसे पहले हार्दिक पांड्या ने सेट बल्लेबाज सऊद शकील को पवेलियन भेजा. वहीं अक्षर पटेल ने शकील और रिवजान के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी तोड़ी. अक्षर ने उन्होंने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी तोड़ी है. 47 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. इस दौरान शकील ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जबकि रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए. बता दें, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम के रूप में पहला झटका दिया. जिसके बाद अक्षर ने रॉकेट थ्रो से इमाम को पवेलियन की राह दिखाई. भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. पाकिस्तान की इलेवन में फखर जमां की जगह इमाम उल हक को शामिल किया गया है.

रोहित शर्मा ने टॉस हारने पर कहा

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता है इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. पिछले गेम की तरह ही लग रहा है, पिच धीमी है. हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है, इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करना होगा. टीम से बल्ले और गेंद से समग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है. पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है. आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर बलूचिस्तान के खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. चैंपियंस ट्रॉफी की नाकामी …

News Hub