बुधवार, मार्च 26 2025 | 09:06:32 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल हुए कई मुसलमान, कुछ ने किया बहिष्कार

नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल हुए कई मुसलमान, कुछ ने किया बहिष्कार

Follow us on:

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर से मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में कई मुस्लिम नेताओं के साथ समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। हालांकि इससे पहले कई मुस्लिम संगठनों की ओर से इफ्तार पार्टी में जाने से इनकार किया गया था।

कई संगठनों के बॉयकॉट के बीच बड़ी संख्या में पहुंचे रोजेदार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में 7 मुस्लिम धार्मिक संगठनों के बॉयकॉट के बावजूद बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। हालांकि पार्टी में कैमरा और मोबाइल दोनो ले जाने की मनाही थी। इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री मोनजीर हसन भी सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने ही मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया। प्रशांत किशोर के साथ रहना अब पुरानी बात हो गई है। नीतीश कुमार अगर बुलाते हैं, तो वो जेडीयू में आएंगे।

लालू-तेजस्वी के एमवाई समीकरण को चुनौती देने की कोशिश

इसके बावजूद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कर यह संदेश देने में सफल रहे कि अब भी मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग उनके साथ है। वहीं सीएम आवास पर आयोजित इस आयोजन से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एमवाई समीकरण को भी चुनौती देने की कोशिश की गई है।

जेडीयू-बीजेपी ने विरोध करने वाले पत्र को बताया फर्जी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर दावत-ए-इफ्तार को लेकर मुस्लिम संगठनों की ओर से कथित तौर पर जारी लेटर को जेडीयू और बीजेपी ने साजिश करार दिया था। जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने इस लेटर को फर्जी बताया था। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि एमवाई समीकरण को अपनी बपौती समझने वाले आरजेडी की कारगुजारियों से अब मुस्लिम समाज ने दूरी बना ली है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने लालू प्रसाद यादव से जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछे 12 सवाल

पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बिहार …

News Hub