बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 08:06:39 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / दिलों में बस जाने वाली ‘धड़क 2’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, देखिए ज़ी सिनेमा पर 27 दिसंबर रात 9 बजे

दिलों में बस जाने वाली ‘धड़क 2’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, देखिए ज़ी सिनेमा पर 27 दिसंबर रात 9 बजे

Follow us on:

मुंबई, दिसम्बर 2025 : ज़ी सिनेमा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है धड़क 2 का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर- एक ऐसी फिल्म जो अपने गहरे जज़्बातों, दमदार किरदारों और दिलों के तार छेड़ देने वाली कहानी के साथ आपके लिए यादगार बन जाती है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिकाओं से सजी यह फिल्म गहराई, सच्चे जज़्बात और दमदार असर वाले अभिनय से सजी है। एक से बढ़कर एक सहायक कलाकारों और एक ऐसी दुनिया के साथ, जो पूरी तरह असली और जज़्बातों से भरी लगती है, धड़क 2 उन दर्शकों के लिए खास है, जो दिलचस्प कहानी और हाई इंटेंस ड्रामा देखना पसंद करते हैं। देखिए ‘धड़क 2’ का शानदार वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर, शनिवार 27 दिसंबर रात 9 बजे।

इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, “धड़क 2 भावनाओं की उस दुनिया में चलती है, जहाँ सब कुछ बहुत इंटेंस और बिल्कुल वास्तविक लगता है। निलेश का किरदार निभाने का मतलब था उन पलों को जीना, जहाँ वह लगातार अपनी सीमाओं तक धकेला जाता है, और उसे पर्दे पर जीना बेहद प्राकृतिक और पूरी तरह से सच्चा लगा। इस फिल्म की तरफ सबसे ज्यादा खींचने वाली बात इसकी मजबूत लिखावट थी, जहाँ हर किरदार, चाहे छोटा हो या बड़ा, कहानी को एक मतलब और वजन देता है। दर्शकों से निलेश को जो प्यार और अपनापन मिला है, वह मेरे लिए बहुत खास और दिल को छू लेने वाला है और यही जुड़ाव इस पूरे सफर को और भी यादगार बना देता है। मुझे खुशी है कि ज़ी सिनेमा पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के ज़रिए यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुँचेगी और दर्शकों से जुड़ेगी।”

फिल्म की निर्देशक शाज़िया इक़बाल बताती हैं , “धड़क 2 ऐसे किरदारों की कहानी है, जो अधूरे हैं, साहसी हैं और पूरी तरह इंसानी हैं। यह कहानी टकराव, फैसलों और दिलों में उठते उन तूफानों की बात करती है, जिनसे लोग तब गुजरते हैं, जब ज़िंदगी उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं चलती। तृप्ति और सिद्धांत ने अपने किरदारों को पूरी सच्चाई से निभाया है और सह कलाकारों ने मिलकर एक ऐसी दुनिया रची है, जो जीती-जागती लगती है। मैं इस बात की शुक्रगुजार हूँ कि ज़ी सिनेमा इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचा रहा है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हर पल के पीछे की गहराई, तीव्रता और सच्चाई को महसूस करेंगे।”

‘धड़क 2’ दो ऐसे जवां दिलों की कहानी है, जिन्हें प्यार तब मिलता है, जब वे इसकी उम्मीद भी नहीं करते। लेकिन, यही प्यार उन्हें ऐसे हालात के सामने लाकर खड़ा कर देता है, जो उनकी हिम्मत, उनके भरोसे और रिश्ते की कड़ी परीक्षा लेते हैं। जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता है, यह कहानी एक ऐसे मोड़ की तरफ बढ़ती है, जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आगे उनका क्या होगा।

इस दिसंबर, जज़्बातों की गहराई महसूस करने के लिए देखना न भूलें ‘धड़क 2’, शनिवार 27 दिसंबर रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेता यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ से अभिनेत्री कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक हुआ जारी

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी केजीएफ स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में लीड एक्ट्रेस नजर …