लंदन. इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर माइकल वॉन के पिता का आकस्मिक निधन हो गया है. माइकल वॉन इसी कारण एशेज सीरीज को बीच में छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. दिग्गज क्रिकेटर ने बताया कि वो पिता के स्वर्ग सिधारने से पहले उनके साथ कुछ समय बिता पाए. माइकल के पिता ग्राहम वॉन कैंसर से जूझ रहे थे.
सोमवार को माइकल वॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि आंखों में आंसू लिए उन्होंने अपने हीरो, अपने गुरु, सच्चे दोस्त और सबसे अच्छे पिता को खो दिया. माइकल वॉन ने बताया कि यह उनके लिए अच्छा रहा कि वो अपने पिता के अंतिम 30 घंटों में उनके साथ रह सके. इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर ने अपने पिता की याद में लंबा-चौड़ा भावुक मैसेज शेयर किया.
ग्राहम वॉन ने शेफील्ड स्थित सेंट ल्यूक हॉस्पिस में अंतिम सांस ली और माइकल वॉन के भाई की बाहों में दम तोड़ा. अन्य परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद रहे. कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस दुखद समय में संवेदना व्यक्त की. वसीम जाफर, केविन पीटरसन और जेम्स फॉकनर समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है.
पिछले दिनों माइकल वॉन एशेज सीरीज की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बने हुए थे और ऑस्ट्रेलिया में ठहरे हुए थे. मगर पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते वापस इंग्लैंड चले गए थे. एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज में अभी दो मुकाबले और खेले जाने हैं.
माइकल वॉन ने साल 2009 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने लंबे-चौड़े करियर में 82 टेस्ट और 86 वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की. उन्हीं की कप्तानी में इंग्लैंड ने एशेज 2005 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने 7728 रन बनाए थे.
साभार : एबीपी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


