मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 02:58:26 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मचारियों को निकाला, हजारों को दी छुट्टी

डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मचारियों को निकाला, हजारों को दी छुट्टी

Follow us on:

वाशिंगटन. ट्रम्प प्रशासन ने नोटिस में जारी करते हुए कहा है कि वह यूएसएआईडी में काम कर रहे 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और हजारों अन्य कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन का ये कदम एक संघीय न्यायाधीश द्वारा शुक्रवार को  यूएसएआईडी कर्मचारियों को काम से हटाने की अनुमति देने के बाद उठाया गया है। यूएस डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोल्स ने कर्मचारियों द्वारा सरकार की योजना पर अस्थायी रोक लगाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद इतने कर्मचारियों की छंटनी की गई है।

ट्रंप सरकार ने जारी की अधिसूचना

यूएसएआईडी से निकाले गए कर्मचारियों को भेजी गई अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि 23 फरवरी को रात 11:59 बजे से यूएसएआईडी के सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा, सिवाय उन कर्मचारियों के जो मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों, प्रमुख नेतृत्व और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े हैं।

ट्रंप और मस्क ने कही थी ये बात

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने पहले ही यूएसएआईडी के वॉशिंगटन स्थित मुख्यालय को बंद कर दिया था और वैश्विक स्तर पर हजारों अमेरिकी सहायता और विकास कार्यक्रमों को रोक दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी एलन मस्क का कहना है कि विदेशी सहायता और विकास कार्य अनावश्यक खर्च और उदारवादी एजेंडे को बढ़ावा देते हैं।

कोर्ट ने लगाई है फटकार

यूएसएआईडी को बंद करने की योजना के खिलाफ एक अन्य मामले में एक न्यायाधीश ने प्रशासन को विदेशी सहायता पर रोक लगाने से अस्थायी रूप से मना किया है और न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने अदालत के आदेश के बावजूद विदेशी सहायता को रोक रखा है और निर्देश दिया कि वैश्विक सहायता कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से फिर से शुरू किया जाए।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो सदस्यता की जिद छोड़ दी है, लेकिन ज़मीन छोड़ने से इनकार कर दिया

कीव. यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ संदेश …