मुंबई. अपने कॉमेडी से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल लाने वाले कॉमेडियन कुलाण कामरा करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित तंज कसने वाले कामरा की मुश्किल बढ़ गई है. विवादित टिप्पणी के चलते एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया. अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक शो का लाखों चार्ज करते हैं. फिलहाल तो वो विवादित देकर शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के निशाने में आ गए हैं. उनके खिलाफ कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
कौन हैं कुणाल कामरा
कुणाल कामरा जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. साल 2017 से वो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. अपने शो शटअप या कुणाल को लेकर वो चर्चा में रहे और उन्होंने इसी शो से पहचान बनाई. कॉमेडी के साथ उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. कुणाल का अपना यूट्यूब चैनल हैं. सोशल मीडिया पर उनके भारी भरकम फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर कामरा के 2.29 मिलियन फॉलोरअर्स है. एक्स पर 2.29 मिलियन फॉलोअर्स है. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या एक मिलियन है. अपनी कॉमेडी के साथ वो अक्सर विवादित बयान देकर सू्खियां बंटोरते हैं. अगर नेटवर्थ की बात करें तो कुणाल की कमाई यूट्यूब, सोशल मीडिया और स्टेज शो से मोटी कमाई करते हैं.
एक शो का कितना करते हैं चार्ज
कुणाल कामरा एक शो के लिए 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी संपत्ति की लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुणाल कामरा की कुल संपत्ति करीब 116 हजार डॉलर से लेकर 696 हजार डॉलर के बीच है. यानी करीब 1 करोड़ से 6 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा स्टेज शो से आता है.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं