मुंबई. सीबीआई ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और उसके मालिक अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापे मारे। पीटीआई के अनुसार, यह कार्रवाई बैंक में धोखाधड़ी के एक मामले में की गई है। आरोप है कि इस धोखाधड़ी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लगभग 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। सीबीआई का कहना है उसे इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है। इससे पहले, 5 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ 17000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में थी।
सीबीआई ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है
सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है। इसलिए उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के ठिकानों पर तलाशी ली। ईडी पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है और अनिल अंबानी से पूछताछ कर चुकी है। अब सीबीआई भी इस मामले में शामिल हो गई है। इससे अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


