मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 05:10:48 AM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / लद्दाख में हिंसक झड़पों के बाद अब हालात नियंत्रण में

लद्दाख में हिंसक झड़पों के बाद अब हालात नियंत्रण में

Follow us on:

लेह. शहर में बुधवार को हुई हिंसक झड़पों के बाद प्रतिबंधों का पालन करते हुए अब स्थिति नियंत्रण में है। बीती रात में कोई अवांछित घटना नहीं घटी। इस बीच, लेह के उपायुक्त डोमैल सिंह डोंक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी के साथ देर रात मीडिया को स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने और BNSS 2023 के तहत प्रतिबंध आदेश का पालन करने की अपील की।

वहीं कल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इसे स्थानीय कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के उकसावे का नतीजा बताया। दरअसल भीड़ ने कल सरकारी कार्यालयों और एक राजनीतिक दल के दफ्तर में आगजनी की, सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में 30 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बल घायल हुए हैं। आत्मरक्षा में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। सरकार ने लोगों से पुराने और भड़काऊ वीडियो मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित न करने की अपील की है।

मोदी सरकार का कहना है कि वांगचुक की छठी अनुसूची और राज्य के दर्जे की मांग पहले से ही उच्चाधिकार प्राप्त समिति (HPC) के एजेंडे में शामिल है। अब तक HPC की बैठकों से अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण 45% से बढ़ाकर 84% करने, परिषदों में महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण देने और भोटी और पुर्गी को आधिकारिक भाषा घोषित करने जैसे अभूतपूर्व परिणाम दिए हैं। साथ ही 1800 पदों पर भर्ती भी शुरू हुई है।

सरकार ने दोहराया कि वह लेह और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस से संवादरत है और 6 अक्टूबर को HPC की अगली बैठक प्रस्तावित है। लद्दाख के उपराज्यपाल ने हिंसा की निंदा की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

SHABD, September 25, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हम कागज पर लिख कर दे सकते हैं कि यूरोप पर कभी हमला नहीं करेंगे: व्लादिमिर पुतिन

बिश्केक. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में कलेक्टिव सिक्योरिटी …