पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को दो बड़े बम विस्फोट हुए हैं। ये हमले पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किए गए, जिसमें एसपी समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि विस्फोट प्रांत के हांगू शहर में हुए। हमले में एसपी (ऑपरेशन) असद जुबैर की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया और दूसरे में एसपी की गाड़ी को निशाना बनाया गया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हांगू सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी मोहम्मद तैफ ने बताया कि हमलावरों ने इलाके के गलमीना चेक पोस्ट को विस्फोटकों से निशाना बनाया। हमले की सूचना के कुछ देर बाद इसी जगह पर दूसरा विस्फोट हुआ। दूसरा विस्फोट तब हुआ, जब कुछ पुलिसकर्मी हमले की जगह वाले स्थान पर जा रहे थे।
आईईडी ब्लास्ट से बनाया निशाना
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना मिलने पर एसपी (ऑपरेशन) असद जुबैर एक टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। इसी दौरान रास्ते में एसपी ऑपरेशन की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया। इसमें उनकी ओर उनके साथ दो और पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा।
सीएम और प्रेसिडेंट का आया बयान
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने आईजी से रिपोर्ट मांगते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति पर शीर्ष समिति की बैठक बुलाई है। सोहेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों से कीमत पर सख्ती से निपटा जाएगा। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हांगू हमले की निंदा करते हुए इसे अंजाम देने वाले हमलावरों को भारत समर्थित आतंकी कहा है।
साभार : नवभारत टाइम्स
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
Matribhumisamachar


