गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 09:04:10 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / रूस ने अगले दशक के भीतर चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने की अपनी योजना की घोषणा की

रूस ने अगले दशक के भीतर चंद्रमा पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने की अपनी योजना की घोषणा की

Follow us on:

मास्को. रूस अगले दशक में चंद्रमा पर एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की योजना बना रहा है, ताकि उसके चंद्र अंतरिक्ष कार्यक्रम और एक जॉइंट रूसी-चीनी रिसर्च स्टेशन को बिजली मिल सके।

जब से 1961 में सोवियत कॉस्मोनॉट यूरी गगारिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान बने, तब से रूस ने खुद को अंतरिक्ष खोज में एक लीडिंग पावर माना है, लेकिन हाल के दशकों में यह अमेरिका और धीरे-धीरे चीन से पीछे रह गया है।

झटकों से उबर रहा रूस

अगस्त 2023 में रूस की महत्वाकांक्षाओं को एक बड़ा झटका लगा जब उसका मानवरहित लूना-25 मिशन चांद की सतह पर उतरने की कोशिश करते समय क्रैश हो गया और एलन मस्क ने स्पेस व्हीकल्स के लॉन्च में क्रांति ला दी है – जो कभी रूस की खासियत हुआ करती थी।

रूस की सरकारी स्पेस कॉर्पोरेशन, रोस्कोस्मोस ने एक बयान में कहा कि उसने 2036 तक चांद पर एक पावर प्लांट बनाने की योजना बनाई है और इसके लिए लावोचकिन एसोसिएशन एयरोस्पेस कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

रोस्कोस्मोस ने साफ तौर पर यह नहीं कहा कि यह प्लांट न्यूक्लियर होगा, लेकिन उसने कहा कि इसमें शामिल लोगों में रूसी सरकारी न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन रोसाटॉम और रूस का प्रमुख न्यूक्लियर रिसर्च इंस्टीट्यूट, कुरचटोव इंस्टीट्यूट शामिल हैं।

क्या है मकसद?

रोस्कोस्मोस ने कहा कि इस प्लांट का मकसद रूस के लूनर प्रोग्राम को पावर देना है, जिसमें रोवर, एक ऑब्जर्वेटरी और जॉइंट रूसी-चीनी इंटरनेशनल लूनर रिसर्च स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है।

रोस्कोस्मोस ने कहा, “यह प्रोजेक्ट एक स्थायी रूप से काम करने वाले वैज्ञानिक चंद्र स्टेशन के निर्माण और एक बार के मिशन से लॉन्ग-टर्म चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम की ओर बढ़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

अमेरिका क्या चाहता है?

रूस अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके पास ऐसी योजनाएं हैं। नासा ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह 2030 के फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही तक चांद पर एक न्यूक्लियर रिएक्टर लगाएगा।

अमेरिकी ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी ने अगस्त में कहा था, “हम चांद पर जाने की रेस में हैं, चीन के साथ चांद पर जाने की रेस में हैं और चांद पर बेस बनाने के लिए, हमें एनर्जी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अभी चांद पर पहुंचने की दौड़ में पीछे है। उन्होंने कहा कि चांद पर जीवन बनाए रखने और फिर इंसानों के मंगल ग्रह तक पहुंचने के लिए एनर्जी जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय नियम अंतरिक्ष में परमाणु हथियार रखने पर रोक लगाते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में परमाणु ऊर्जा स्रोत रखने पर कोई रोक नहीं है – बशर्ते वे कुछ नियमों का पालन करें।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान सरकार ने अपनी घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन पीआईए को 135 अरब रुपये में बेच दिया

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन्स (पीआईए) लंबे वक्त से घाटे में चल रही थी, जिस …