शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 12:01:18 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जानकारी भेजने वाला आईएसआई जासूस गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को जानकारी भेजने वाला आईएसआई जासूस गिरफ्तार

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक और जासूस को गिरफ्तार किया गया है. इसके बारे में जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेजी थी. इस साल जासूसी के आरोप में जैसलमेर से अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजस्थान की CID इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई में जैसलमेर से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हनीफ खान को गिरफ्तार किया है.
हनीफ पैसों की लालच में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था.

सोशल मीडिया पर ISI से संपर्क

महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी. इसी दौरान हनीफ खान पुत्र मीर खान (47) निवासी बासनपीर, जुनी थाना सदर हाल बाहल थाना पीटीएम मोहनगढ़, जैसलमेर की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं. जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था.

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भी भेजी

हनीफ खान भारत-पाक सीमा के पास बहला गांव का रहने वाला है. उसकी सीमावर्ती क्षेत्रों मोहनगढ़, घड़साना और अन्य इलाकों में आवाजाही रहती थी. पूछताछ में पता चला कि वह सैन्य संस्थानों और सेना के मूवमेंट की जानकारी जुटाता था. यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने पाकिस्तानी हैंडलर को सेना के आवागमन की जानकारी दी थी.

पैसों के बदले ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र पर विभिन्न आसूचना एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. मोबाइल और तकनीकी जांच में भी यह साबित हुआ कि वह पैसों के बदले आईएसआई को संवेदनशील सैन्य जानकारी देता था. पुख्ता सबूत मिलने के बाद सीआईडी इंटेलिजेंस ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार, 25 सितंबर को हनीफ खान को गिरफ्तार कर लिया.

साल 2025 में जैसलमेर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी

  • 26 मार्च:राजस्थान इंटेलिजेंस ने चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के करीब करमों की ढाणी निवासी पठान खान को गिरफ्तार किया.
  • 28 मई:कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक रहे और सरकारी कर्मचारी शकूर खान को डिटेन किया और 3 जून को गिरफ्तार किया.
  • 4 अगस्त :जैसलमेर में DRDO के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां भेजने पर पकड़ा.
  • 20 अगस्त:एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले जीवन खान को पकड़ा. वह पाकिस्तानी नंबरों पर किसी से बात कर रहा था.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सेबी और आईईपीएफए ने जयपुर में चौथा निवेशक शिविर आयोजित किया

जयपुर, दिसंबर, 2025: सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स …