नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्वकप का आगाज 7 फरवरी 2026 से 8 मार्च तक होगा. विश्व कप के ब्रैंड एम्बेस्डर रोहित शर्मा को बनाया गया है. आईसीसी ने इसकी घोषणा मंगलवार शाम को मुंबई में की. आठ वेन्यू पर विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में टकराएंगी. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें भारत, पाकिस्तान यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं. विश्व कप के मुकाबले भारत के 5 वेन्यू पर खेले जाएंगे जबकि तीन वेन्यू श्रीलंका के होंगे. भारत और पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचते हैं तो खिताबी मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.
एशिया कप के ड्रामैटिक फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार टकराएंगी. 2023 एशिया कप के बाद यहां तीसरी भिड़ंत होगी, जहां एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इंडिया ने दूसरा जीता था. अगर भारत सुपर-8 स्टेज में जाता है, तो उसके तीन सुपर-8 मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो उसका मैच मुंबई में होगा.
अगले साल होने वाले सबसे छोटे फॉर्मेट के इस मेगा-इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, वेस्ट इंडीज, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, इटली और नेपाल.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


