गुरुवार, जनवरी 08 2026 | 10:31:45 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारत कई मित्र देशों के साथ कर सकता है ब्रह्मोस मिसाइल के लगभग 4 हजार करोड़ रुपये के सौदे

भारत कई मित्र देशों के साथ कर सकता है ब्रह्मोस मिसाइल के लगभग 4 हजार करोड़ रुपये के सौदे

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत जल्द ही करीब 450 मिलियन डॉलर के रक्षा समझौते को अंतिम रूप देने वाला है। इस समझौते के तहत भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सप्लाई करेगा। यह वही मिसाइल है जिसका इस्तेमाल मई में 4 दिवसीय संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमला करने के लिए किया गया था। इन हमलों के बाद ही पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की थी। रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘यह सौदे जल्द ही हस्ताक्षरित होने की उम्मीद है और फिलहाल अंतिम चरण में हैं। इसके बाद कई और समझौते होने की संभावना है क्योंकि दुनिया भर के कई देशों को इन मिसाइलों में काफी दिलचस्पी है।’

अधिकारियों के अनुसार, ‘मित्र देशों ने मिसाइल के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर मिसाइल के सटीक हमलों का जिक्र किया, जिससे ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई सुविधाएं दिनों तक इस्तेमाल के लायक नहीं रहीं। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था। यह 22 अप्रैल को हुए पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया था। ब्रह्मोस का यह पहला युद्ध में इस्तेमाल था। भारत और रूस की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित यह मिसाइल हाल ही में दुबई एयर शो में भी प्रदर्शित की गई थी, जहां संभावित खरीदारों ने इसमें काफी रुचि दिखाई।

सीमा पर झड़पों के तुरंत बाद, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए ब्रह्मोस मिसाइलों के एक बड़े ऑर्डर को मंजूरी दी थी। साथ ही भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए जमीन और हवा से लॉन्च होने वाले वेरिएंट भी मंजूर किए गए। नौसेना की योजना इस मिसाइल को अपनी वीर-श्रेणी के युद्धपोतों पर तैनात करने की है। वहीं, भारतीय वायु सेना इसे अपने रूसी मूल के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल करेगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …