शनिवार, जनवरी 10 2026 | 06:23:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का हुआ सफल ट्रायल

दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का हुआ सफल ट्रायल

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का सफल ट्रायल किया गया है. इस मौके पर उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना भी मौजूद थे और उन्होंने खुद बैलून की सवारी की. यह ट्रायल दिल्ली के बांसेरा पार्क (सराय काले खां के पास, यमुना नदी के किनारे) में किया गया. ट्रायल सफल रहने के बाद अब इस राइड को आम जनता और पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

शनिवार से आम लोग ले सकेंगे मजा

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बताया कि हॉट एयर बैलून राइड इस शनिवार यानी 29 नवंबर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मनोरंजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं और हॉट एयर बैलून उनमें से एक है.

राइड की खास बातें

आपको बता दें कि इस बैलून में एक पायलट समेत 5 यात्रियों के बैठने की क्षमता है यानी कुल 6 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. बैलून जमीन से 100 से 150 फीट की ऊंचाई तक जाता है. ट्रायल के दौरान इसे 120 फीट तक ले जाया गया. सुरक्षा को देखते हुए बैलून को चार मजबूत रस्सियों से बांधा गया है, जिनमें से हर एक की क्षमता 7 टन है.

ऊपर से यात्री एक ही फ्रेम में अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट का ऊपरी हिस्सा, सिग्नेचर ब्रिज और पूरा यमुना तट देख सकेंगे. यह दृश्य दिल्ली वालों ने पहले कभी इस तरह नहीं देखा होगा.

टिकट और समय

हॉट एयर बैलून राइड का किराया 3000 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. हर ट्रिप की अवधि लगभग 7 से 12 मिनट होगी. यह राइड रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी. हालांकि, अगर मौसम खराब हुआ तो राइड को रोका भी जा सकता है.

उपराज्यपाल ने बताया कि आगे चलकर इसे दिल्ली में चार अलग-अलग जगहों से शुरू करने की योजना है, जिनमें असीता भी शामिल है. यह पहल दिल्ली के पर्यटन में एक नया अनुभव जोड़ देगी और लोगों को शहर को ऊपर से देखने का अनोखा मौका देगी.

साभार : न्यूजनेशन

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हम कौन हैं, यह समझे बिना हम अपनी दिशा तय नहीं कर सकते – डॉ. मनमोहन वैद्य जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष